राष्ट्रमंडल खेल : वेटलिफ्टिंग में भारत को एक और पदक, लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 04:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग में लवप्रीत ने पुरुषों के 109 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने स्नैच में 163 किग्रा भार और क्लीन एंड जर्क में 192 किग्रा भार उठाकर कुल 355 किग्रा भार उठाया। उन्होंने क्लीन एंड जकर् का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी स्थापित किया। इसी के साथ ही वेटलिफ्टिंग में भारत के 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल के साथ 9 मेडल हो चुके हैं। वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का यह 14वां पदक है। 

पहले स्थान पर कुल 361 किग्रा भाग के साथ कैमरून के वेटलिफ्टर ने पेरिक्लेक्स न्यैयबेयू जूनियर ने कुल 361 किलो भाग उठाकर (स्नैच में 160 और क्लीन एंड जर्क में 201) गोल्ड जीता। समुआ के वेटलिफ्टर जैक हिटिला ओपलोगे सिल्वर (दूसरे स्थान पर) जीता। उन्होंने स्नैच में 164 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 194 किलो सहित कुल 358 किलो भाग उठाया। 

लवप्रीत ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 157 किग्रा वजन उठाया। लवप्रीत ने स्नैच में दूसरे प्रयास में 161 किग्रा वजन और अंतिम प्रयास में उन्होंने 163 किग्रा भाग उठाया। स्नैच राउंड खत्म होने के बाद लवप्रीत तीसरे स्थान पर रहे। 

वेटलिफ्टिंग के 109 किग्रा भार वर्ग में भारत के लवप्रीत सिंह ने स्नैच राउंड के पहले प्रयास में 185 किग्रा भार उठाया। वहीं उन्होंने क्लीन एंड जर्क के दूसरे प्रयास में 189 किग्रा भार उठाया। तीसरे प्रयास में 192 किग्रा भार उठाकर कुल 355 किग्रा भार के साथ ब्रॉन्ज मेडल पक्का अपने नाम किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News