स्लोवेनिया के फेडोसीव नें जीता सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ का खिताब , भारत के प्रज्ञानन्दा को तीसरा स्थान
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 08:12 PM (IST)

वारशॉ , पोलैंड ( निकलेश जैन ) ग्रांड चैस टूर 2025 के पहले पड़ाव सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज का खिताब स्लोवेनिया के ग्रैंडमास्टर व्लादिमीर फेडोसेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम कर लिया । उन्होने रैपिड और ब्लिट्ज़ दोनों में मिलाकर 26.5 स्कोर के साथ तीन राउंड शेष रहते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने रैपिड वर्ग में एक भी मुकाबला नहीं हारा और पूरी प्रतियोगिता में केवल एक हार झेली, वह भी ब्लिट्ज राउंड 12 में पोलैंड के जान-क्रिज़्स्टॉफ डूडा के खिलाफ। यह ग्रैंड चेस टूर के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक माना जा रहा है।
फ्रांस के मैक्सिम लागरेव ने अंतिम दिन 9 में से 7 अंक अर्जित कर कुल 21.5/36 स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि भारत के आर प्रग्गनानंधा ने ब्लिट्ज के दूसरे दिन 5/9 अंक अर्जित किए और कुल 20.5/36 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को क्रमशः $ 40000,$ 30000 और $ 25000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
फेडोसीव को इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी लेकिन उन्होंने इसे पूरी तरह सार्थक किया। यह उनके करियर का कोई आकस्मिक प्रदर्शन नहीं है—वह 2017 में विश्व रैपिड के संयुक्त विजेता थे, जहां प्लेऑफ में उन्हें विश्वनाथन आनंद से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2023 में उन्होंने पुनः दूसरा स्थान प्राप्त किया ।