कॉमनवैल्थ गेम्स : नीरज और पुरुष रिले टीम फाइनल में

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 09:33 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट : भारत की चार गुना 400 मीटर रिले टीम और भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने कॉमनवैल्थ गेम्स के एथलेटिक्स मुकाबलों के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने इन खेलों के एथलेटिक्स मुकाबलों में अब तक एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है। भारत को ये दोनों पदक महिला डिस्कस थ्रो स्पर्धा में मिले हैं।

एथलेटिक्स मुकाबलों में अब भारत की नजरें पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा पर रहेंगी जिसमें नीरज चोपड़ा शनिवार को देश को पदक दिलाने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे।  भारत की चार गुना 400 मीटर रिले टीम में शामिल अरोकिया राजीव, अमोज जैकब, मोहम्मद अनस और के सुरेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मिनट 04.05 सेकंड में दूसरी हीट में जमैका के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। जमैका ने 3 मिनट 03.97 सेकंड का समय लिया।

भारत की चार गुना 400 मीटर की महिला टीम शनिवार को अपनी चुनौती रखेगी। महिला टीम में एमआर पूवम्मा, सरिताबेन गायकवाड, सोनिया बैश्य और हिमा दास शामिल हैं। इस स्पर्धा में आठ टीमें रहने के कारण आज कोई क्वालिफाइंग हीट नहीं हुई और कल सीधे फाइनल होगा। इस बीच सभी निगाहें 20 साल के नीरज पर रहेंगी जो 80.42 मीटर की थ्रो के साथ भाला फेंक स्पर्धा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। 

नीरज अपने ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहे। भारत के विपिन कशाना ने 78.88 मीटर की थ्रो के साथ ग्रुप बी में तीसरा स्थान हासिल किया और वह भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए। नीरज का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 85.93 मीटर और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86.48 मीटर है। पूर्णिमा हेमब्राम ने महिलाओं की हेप्टाथलान स्पर्धा में कुल 5834 अंकों के साथ सातवां स्थान हासिल किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News