एशियाई खेलों में फुटबाल टीम की भागीदारी को लेकर असमंजस

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 01:35 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय पुरूष फुटबाल टीम की एशियाई खेलों में भागीदारी को लेकर आज असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी क्योंकि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने साफ किया कि वह टीम स्पर्धाओं में अपने मानदंडों पर कायम रहेगा जिन पर यह खेल अभी खरा नहीं उतरता है।
 

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) को खेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। लेकिन आईओए का कहना है कि वह मानदंडों के हिसाब से केवल शीर्ष आठ में शामिल टीम को ही टीम स्पर्धाओं में भेज सकता है। आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘‘मैं किसी एक खेल की बात नहीं करूंगा लेकिन टीम स्पर्धा में शीर्ष आठ में शामिल और व्यक्तिगत स्पर्धाओं में शीर्ष छह में शामिल का मानदंड है और हम इस पर कायम हैं।’’

इस बारे में जब एआईएफएफ सचिव कुशाल दास से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने नरिंदर बत्रा (आईओए अध्यक्ष) से बात की है और हमें उम्मीद है कि हमारी टीम को एशियाई खेलों में भेजा जाएगा।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News