''बधाई हो इंडिया, इंग्लैंड की बी टीम को हराने के लिए'', पीटरसन के इस ट्वीट पर भड़के लोग
punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 04:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की। इंग्लैंड की हार के बाद पूर्व ब्रिटिश क्रिकेटर और मौजदूा कमेंटेटर कविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट करते हुए भारत को 'इंग्लैंड की बी' टीम को हराने पर बधाई दी। पीटरसन का ये ट्वीट लोगों ने पसंद नहीं आया और उन्होंने पीटरसन की क्लास लगा दी।
भारत की जीत पर पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा, बधाई हो इंडिया, इंग्लैंड बी टीम को हराने के लिए। पीटरसन के इस ट्वीट कर लोग जमकर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें जवाब दे रहे हैं। पीटरसन के इस तरह भारतीय टीम को बधाई देने पर लोगों ने कहा कि भारत की सी टीम ने इंग्लैंड की बी टीम को हराया। पीटरसन के इस ट्वीट से लोग काफी खफा हैं। देखें लोगों के ट्वीट्स -
— Shubz 🇮🇳 (@ShubzRohitFan) February 16, 2021
अंग्रेज़ खिलाड़ी और उनके समर्थक :- pic.twitter.com/xHiKB6qIcx
— 𝐘𝐚𝐃𝐚𝐕🇮🇳🚴 (@VIpIN_YaDaV_) February 16, 2021
U need these tissue papers right now🤧 pic.twitter.com/K1lCUHNFFz
— Positive entropy (@EntropyPositive) February 16, 2021
काय B बोलते pic.twitter.com/kuwA0YPfza
— MJ म्हणे.... (@MJ__Speaks) February 16, 2021
Shami, Jadeja, Bumrah hote to tumse 100 bhi na lgte. Sharam kr le chapri
— Brainfaded (@iRoshan_Rv) February 16, 2021
Okay D grade Expert. 👍
— Awarapan 🇮🇳 (@KingSlayer_Rule) February 16, 2021
— Sahil Qureshi (@sahil_qur) February 16, 2021
Elli AA gadi... pic.twitter.com/YboX5PvlUu
— ChaRunn ⚡ (@charan_sripada) February 16, 2021
Yes, joe root and ben stokes belongs to england B
— iamkiraan (@KiraanSolanki) February 16, 2021
India C defeated England B !
— Sridevi Jagadeesh🇮🇳-NOT A BOT (@SriviKrish) February 16, 2021
You should not have called Joe Root and Stuart Broad as England B
— Corporate Dalit (@CorporateDalit) February 16, 2021
England played this team by their own choice and not because of any injuries. #INDvENG
— Aditya Saha (@adityakumar480) February 16, 2021
India C ne Australia ko Australia me hara diya tha England A ya B kya ukhaadlegi 😉.
— ηαмαη - ICT 🇮🇳 (@Mr_unknown23_) February 16, 2021
Now ask your translator to know what I said here 😂.
गौर हो कि इससे पहले पीटरसन ने पहले मैच में भारत की हार पर हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा था कि इंडिया, याद है मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि इतना जश्न ना मनाए जब आपने ऑस्ट्रेलिया में उनको घर में हराया था। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए इंग्लैंड की इस जीत को ऐतिहासिक बताया। पीटरसन ने लिखा कि यह इंग्लैंड के लिए ऐतिहिसिक जीत में से एक है।
मैच की बात करें तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत 329 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड पहली पारी में 134 पर ही ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली (62) की अर्धशतकीय और अश्विन (106) की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड को 482 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही टीम 100 रन पूरे होने से पहले ही 5 विकेट गंवा बैठी। भारतीय गेंदबाजों के एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन और डेब्यू कर रहे अकसर पटेल के इनिंग में पांच विकेट की मदद से इंग्लैंड 164 रन पर ढेर हो गई।