भारतीय क्रिकेट में कोरोना की दस्तक, बंगाल के चयनकर्ता पॉजिटिव पाए गए
punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 10:00 AM (IST)
कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने शुक्रवार को बताया किया राज्य टीम के चयनकर्ता सागरमय सेनशर्मा कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव मिले है। बंगाल के 54 साल के पूर्व तेज गेंदबाज सेनशर्मा 1989-90 में रणजी ट्राॅफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। यह पता चला है कि वह पत्नी के संपर्क में आने से इस वायरस के चपेट में आए।

डालमिया ने कहा, ‘पहले उनकी पत्नी कोविड-19 पॉजिटिव मिली थी। उनके ठीक होने के बाद सागरमय इसकी चपेट में आ गए। उनके परिवार के बाकी सदस्य इससे संक्रमित नहीं है। सीएबी ने उनके सभी बकाए का भुगतान कर दिया है।' उन्हें ईएम बाईपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बंगाल में कोविड-19 महामारी के चपेट में 4,536 लोग आए है जिसमें से 223 की मौत हुई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
टॉम मूडी ने भारतीय क्रिकेट की सबसे शानदार समस्या बताई, कहा- यह सेलेक्टर-कप्तान के लिए बुरे सपने जैसा
ध्रुव शौरी ने लगाए लगातार 5 शतक, लिस्ट ए क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने, पहला भी भारतीय

