कोरोना वायरस संकट : जो रूट ने कहा- खिलाड़ियों के वेतन में हो सकती है कटौती

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 05:10 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा है कि उन्हें लगता है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण उत्पन्न संकट की घड़ी और सत्र पर इसका प्रभाव पड़ने के चलते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) खिलाड़ियों के वेतन में कटौती कर सकता है। इंग्लैंड में कोरोना वायरस के कारण 28 मई तक सभी क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है और ऐसे में बोर्ड को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। रुट को लगता है कि कोरोना के कारण गतिविधियां ठप्प होने से केंद्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की जा सकती है।

कोरोना वायरस का पर असर 

रुट ने कहा, ‘मुझे लगता है आने वाले सप्ताह में इस पर चर्चा की जाएगी लेकिन यह बातचीत ईसीबी और पीसीए के बीच होगी। हालांकि जब तक इस पर कोई बात नहीं होती मैं इस पर ध्यान नहीं दे रहा हूं।' उन्होंने कहा, ‘हमारा ध्यान सिर्फ खुद को फिट रखने पर केंद्रित है और हम जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटना चाहते हैं।' उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में है और हजारों लोगों की इससे मौत हो चुकी है। कोरोना के कारण विभिन्न खेल प्रभावित हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News