क्रिकेट और राजनीति जगत ने की कप्तान के तौर पर कोहली के प्रदर्शन की सराहना, जानें किसने क्या कहा
punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 03:19 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली के अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई), महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और पूर्व कोच रवि शास्त्री समेत क्रिकेट और राजनीति जगत ने कप्तान के तौर पर राष्ट्रीय टीम के लिए उनके योगदान की सराहना की। कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 40 को टीम में सफलता मिली। वह टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान है।
बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा कि बीसीसीआई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उनके शानदार नेतृत्व गुणों के लिए बधाई देता है। वह टेस्ट टीम को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले गए। उन्होंने 68 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और 40 जीत के साथ देश के सबसे सफल कप्तान हैं। इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल रहे वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस ने लिखा कि भारतीय कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई हो कोहली। आपने अब तक जो हासिल किया है, उस पर आपको बहुत गर्व हो सकता है। निश्चित रूप से आपका नाम विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में होगा। बतौर बल्लेबाज कोहली की तुलना अक्सर रिचडर्स से की जाती रही है।
Congratulations @imVkohli on a stunning run as the Indian captain. You can be very proud of what you have achieved so far, and for sure, your name will be up there among the best leaders in world cricket 👏 https://t.co/DieCKL4bhE
— Sir Vivian Richards (@ivivianrichards) January 15, 2022
कोहली की कप्तानी के दौरान लंबे समय तक भारतीय टीम के कोच रहे रवि शास्त्री ने उनके साथ अपनी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि विराट, आप गर्व से सिर ऊंचा रख सकते है। कप्तान के रूप में आपके पास जो कुछ है, वह कुछ ही लोग हासिल कर सकें हैं। निश्चित रूप से भारत का सबसे आक्रामक और सफल कप्तान। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से दुखद दिन क्योंकि इस टीम इंडिया को हमने मिलकर बनाया है।
Virat, you can go with your head held high. Few have achieved what you have as captain. Definitely India's most aggressive and successful. Sad day for me personally as this is the team 🇮🇳 we built together - @imVkohli pic.twitter.com/lQC3LvekOf
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 15, 2022
बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान के रूप में शानदार कार्यकाल के लिए विराट कोहली को बधाई। विराट ने टीम को एक फिट इकाई में बदल दिया जिसने भारत और बाहर दोनों जगह सराहनीय प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट जीत रही है खास है।
Congratulations to @imVkohli on a tremendous tenure as #TeamIndia captain. Virat turned the team into a ruthless fit unit that performed admirably both in India and away. The Test wins in Australia & England have been special. https://t.co/9Usle3MbbQ
— Jay Shah (@JayShah) January 15, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि प्रिय विराट कोहली, आपको पिछले कुछ वर्षों में लाखों क्रिकेट प्रशंसकों ने बहुत प्यार दिया है। वे इस स्थिति में भी आपका समर्थन करेंगे। और आगे आने वाली पारियों के लिए शुभकामनाएं। लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन ने ट्विटर पर लिखा कि लगातार आगे बढ़ने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व करना हमेशा सम्मान की बात होती है और इस पद को छोड़ने का निर्णय एक भावनात्मक क्षण होता है। विराट कोहली, कप्तान के तौर पर आपकी यात्रा अच्छी रही।
Dear @imVkohli, you’ve been greatly loved by millions of cricket fans over the years. They will support you in this phase too.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 15, 2022
Best wishes for the various other innings to come!
पूर्व दिग्गज हरफनमौला युवराज सिंह ट्विटर पर लिखा कि यह एक उल्लेखनीय यात्रा रही है ‘किंग कोहली', आपने ने जो किया है उसे बहुत कम लोग हासिल कर पाए हैं। आपने (खेल को) अपना सब कुछ दिया और हर बार एक सच्चे चैंपियन की तरह खेले। आप आगे बढ़ने के साथ और मजबूत हो गए। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट किया कि भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार करियर के लिए विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई। आँकड़े झूठ नहीं बोलते और वह न केवल सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान थे बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे है। आप पर बहुत गर्व हो सकता है। कोहली अब बल्ले से आपके दबदबे को देखने के लिए उत्सुक हूं।
It’s been a remarkable journey King Kohli @imVkohli! Very few have been able to achieve what you have. Gave your all and played like a true champion each time. May you grow from strength to strength! Onwards and upwards 👊🏻💯🔥
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 15, 2022
Many Congratulations #ViratKohli on an outstanding career as India's Test Captain. Stats don't lie & he was not only the most successful Indian Test Captain but one of the most successful in the world. Can be very proud @imVkohli & looking forward to watch u dominate with the bat
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 15, 2022
टीम के पूर्व साथी सुरेश रैना ने ट्वीट किया कि मैं भी कोहली के इस अचानक फैसले से स्तब्ध हूं, मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं। विश्व क्रिकेट और भारत के लिए उन्होंने जो किया है, उसके लिए मैं उनकी सराहना कर सकता हूं। वह भारत के सबसे आक्रामक और फिट खिलाड़ियों में से एक है। आशा है कि वह एक खिलाड़ी के रूप में भारत के लिए चमक बिखेरना जारी रखेंगे। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने लिखा कि विराट कोहली भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं और वह अपनी उपलब्धियों पर गर्व कर सकते हैं। बतौर कप्तान शानदार पारी के लिए बधाई।
Although I also am shocked by @imVkohli sudden decision, I respect his call. I can only applaud him for what he has done for world cricket & India. Easily one of the most aggressive and fittest players India has had. Hope he’d continue to shine for India as a player. pic.twitter.com/W9hJGAYqhv
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 15, 2022
#ViratKohli has been the most successful Test captain for India and he can take pride in his accomplishments. Congratulations for a fine innings as captain.#CricketTwitter
— parthiv patel (@parthiv9) January 15, 2022
इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा कि जब भी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट कप्तानों की बात होगी, कोहली का नाम न केवल परिणामों के लिए होगा, बल्कि कप्तान के रूप में उनके प्रभाव के लिए याद रखा जाएगा। धन्यवाद विराट कोहली। कोहली की इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने ट्विटर पर लिखा कि आप एक प्रेरक और उत्कृष्ट कप्तान रहे हैं। भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए धन्यवाद। शानदार यादों के लिए धन्यवाद। आप हमेशा हमारे ‘कप्तान कोहली' रहेंगे।
Whenever the talk of Indian cricket captains will arise in test cricket @imVkohli ‘s name will be up there,not only for results but the kind of impact he had as a captain. Thank you #ViratKohli
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 15, 2022
You’ve been an inspiration and a leader par excellence. Thank you for taking Indian cricket forward like only you could have. 🙌🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) January 15, 2022
Thank you for the memories, King! You’ll always be our Captain Kohli. 🤩#PlayBold #TeamIndia #ViratKohli pic.twitter.com/M9n9Dl3iCq