क्रिकेट के डॉन ब्रैडमैन का जन्मदिन आज, जानें उनके करियर के किस्से

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया के महान बल्लेबाज सर डाॅन ब्रैडमैन (Don Bradman) का आज 111वां जन्मदिन है। आज के दिन विश्व क्रिकेट के एक ऐसे सितारे का जन्म हुआ था, जिनका नाम पूरी दुनिया में बड़े अदब के साथ लिया जाता है। वो नाम है, डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन। इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का जन्म 27 अगस्त 1908 को हुआ था। उन्हें 'द डॉन' के नाम से भी जाना जाता था। इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 के औसत से रन बनाए। यह औसत इतना ज्यादा है कि क्रिकेट के सदियों के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी इसके आस-पास तक नहीं पहुंच पाया है। 

PunjabKesari, Don Bradman, sachin tendulkar photo

डाॅन ब्रैडमैन की सचिन तेंदुलकर से होती थी तुलना

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से कई बार उनकी तुलना की गई, लेकिन वह भी उस औसत तक नहीं पहुंच पाए। सचिन खुद भी डॉन को क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मान चुके हैं। सर डॉन ब्रैडमैन को अपना टेस्ट मैच बैटिंग औसत 100 करने के लिए अपनी अंतिम पारी में मात्र चार रन की दरकार थी लेकिन वह 0 पर आउट हो गए। उन्हें लेग स्पिनर इरिक हॉलिस ने बोल्ड किया। 

PunjabKesari, Don Bradman, sachin tendulkar photo

डाॅन ब्रैडमैन 20 साल के क्रिकेट करियर में कई कीर्तिमान बनाए

ब्रैडमैन ने अपने 20 साल के क्रिकेट करियर में ऐसे कीर्तिमान बनाए जिन्हें तोड़ना आज भी मुश्किल है। डॉन ब्रैडमेन ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 30 नवम्बर, 1928 को इंग्लैंड टीम के खिलाफ खेलकर की थी और इन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 18 अगस्त, 1948 को इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था।

PunjabKesari, Don Bradman

डाॅन ब्रैडमैन का ऐसा रहा क्रिकेटर करियर

घरेलू क्रिकेट में सर डॉन ब्रैडमैन ने 95.14 के औसत से 28,067 रन बनाए जिसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 452 रहा। घरेलू क्रिकेट करियर में उन्होंने 117 शतक लगाए। उनका पूरी करियर देखें तो उन्होंने 52 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 99.94 के औसत से 6,996 रन बनाए। उनके टेस्ट करियर में हाई स्कोर 334 रन का रहा। ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक और 12 दोहरे शतकों के अलावा उन्होंने 13 अर्धशतक भी लगाए। बोलिंग की बात करें तो उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 2 विकेट लिए। उनकी मृत्यु 92 साल की उम्र में 25 फरवरी 2001 को हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News