अश्विन की रोमांचक भविष्यवाणी, कहा- ओवल टेस्ट में क्रिकेट की दुनिया को मिलेगा नया सुपरस्टार
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 06:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांचवीं और अंतिम टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल की जमकर तारीफ की है। अश्विन ने कहा है कि बेथेल में वो सारी खूबियां हैं जो उसे भविष्य का सुपरस्टार बना सकती हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस फाइनल टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे और जैकब बेथेल उनकी जगह टीम में शामिल होकर खेलेंगे। अश्विन ने इस युवा खिलाड़ी को लेकर बड़ी उम्मीदें जताई हैं।
जैकब बेथेल को लेकर अश्विन की खास बात
अश्विन ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि "पांचवें टेस्ट में क्रिकेट की दुनिया को एक नया सुपरस्टार देखने को मिलेगा।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे कोई शक नहीं कि जैकब बेथेल सुपरस्टार बनेगा। वह सचमुच एक अलग तरह की प्रतिभा है।" अश्विन ने 21 वर्षीय इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी और बाएं हाथ की गेंदबाजी दोनों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बेथेल बल्ले से शानदार खेलता है और गेंदबाजी में भी कमाल दिखाने वाला खिलाड़ी है।
Ravi Ashwin “We’ll get to see a cricketing superstar in the 5th Test. I have no doubt he’ll become one – yes, I’m talking about Jacob Bethell. I truly believe he’s an exceptional talent: brilliant with the bat and handy with his left-arm bowling."
— Vinay (@yaarkyakaruu) July 31, 2025
Anna ykb @ashwinravi99 ❤️🫶 pic.twitter.com/pMTjNnheqQ
इंग्लैंड की टीम और बेथेल का रोल
इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में फिलहाल 2-1 की बढ़त पर है। हालांकि अंतिम टेस्ट में मेजबान टीम की कोशिश होगी कि वे भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाएं। लेकिन बेन स्टोक्स के ना खेलने से इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में जैकब बेथेल की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। यह युवा खिलाड़ी कप्तान के रूप में अपनी योग्यता दिखाने का मौका पाने वाला है।
सीरीज की स्थिति और भारत की तैयारी
इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में 5 विकेट से जीत के साथ की थी। इसके बाद एजबेस्टन में भारत को 336 रनों से भारी हार का सामना करना पड़ा। लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने फिर से बढ़त बनाई और चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। अब आखिरी टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है, जहां भारत सीरीज को ड्रॉ कराने के लिए जी-तोड़ कोशिश करेगा।
भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। केएल राहुल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम के साथ हैं। हालांकि मैनचेस्टर टेस्ट में पंत के पैर में फ्रैक्चर हो गया था, इसलिए वे पांचवें टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह एन. जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है।