फुटबॉल के गढ़ बार्सीलोना में भी बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, होगा इतना खर्चा

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 07:47 PM (IST)

बार्सीलोना : फुटबॉल के लिए मशहूर बार्सीलोना में एक क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है ओर इसका श्रेय महिला टीम के लिए जुटाए गए जन समर्थन को जाता है। बार्सीलोना शहर प्रशासन ने पिछले महीने नागरिकों से रायशुमारी कराई थी। वे नयी सुविधाओं और सार्वजनिक स्थानों को बेहतर बनाने पर 35 मिलियन डॉलर खर्च करना चाहते हैं। क्रिकेट मैदान को 184 प्रस्तावों में से सबसे ज्यादा वोट मिले। इस पर करीब 14 लाख डॉलर खर्च किए जाएंगे।

स्पेन के लिए क्रिकेट नया है और इस मुहिम का श्रेय युवा महिलाओं को जाता है जिनमें अधिकांश भारत ओर पाकिस्तान से आई अप्रवासी हैं जो बार्सीलोना के उपनगरों में रहतीं हैं। 18 वर्ष की छात्रा नादिया मुस्तफा ने कहा कि यह सपना सच होने जैसा है। हमने कई हफ्तों मेहनत करके लोगों को इसके पक्ष में मतदान के लिए तैयार किया। अब बार्सीलोना में पहला क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। बार्सीलोना में काफी संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी रहते है। यहां करीब 400 क्रिकेटर हैं जबकि 25 महिला और पुरूष टीमें हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News