क्रिकेटर केदार जाधव के पिता पुणे स्थित आवास से लापता

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 10:29 PM (IST)

पुणे : क्रिकेटर केदार जाधव के पिता महादेव जाधव पुणे स्थित अपने घर से सोमवार की सुबह से लापता हैं जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अलंकार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि केदार जाधव की शिकायत के अनुसार उनके पिता को ‘डेमेंशिया (भूलने की बीमारी) है। अधिकारी ने कहा कि महादेव जाधव सुबह की सैर के लिये निकले और उसके बाद से गायब हैं।

रिहाइशी परिसर के दरवाजे से निकलने के बाद से वह नजर नहीं आए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। केदार जाधव भारत के लिए 73 वनडे खेल चुके हैं और 2007 से महाराष्ट्र के लिए रणजी क्रिकेट खेल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News