क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शेयर की Virat Kohli की फोटो, पोस्ट की सच्चाई आई बाहर
punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2022 - 03:29 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप के लिए यूएई में है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगी। इससे पहले सोशल मीडिया पर विराट कोहली की जोरदार वापसी की एक लहर बनी हुई है। कई बड़े दिग्ग्ज उम्मीद लगाए बैठे हैं कि विराट खराब फॉर्म से उभरते हुए वापसी करेंगे। इसी बीच दुनिया के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कोहली को विश करते की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। फैंस को लगा कि रोनाल्डो ेने विराट कोहली को रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले शुभकामनाएं दी हैं।
रोनाल्डो ने अपनी पोस्ट में लिखा था- संडे को किंग की वापसी हो रही हैं। फैंस ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर कोहली की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े। इसी बीच पाकिस्तान स्टार बाबर आजम के लिए भी रोनाल्डो की ऐसी ही पोस्ट सामने आ गई। इसमें बाबर की फोटो के साथ रोनाल्डो का मैसेज संडे को किंग की वापसी हो रही हैं, शेयर हुआ था। मामला बढ़ा तो खुलासा हुआ कि रोनाल्डो ने मैनचैस्टर युनाइटेड की ओर से आगामी मुकाबले से पहले प्रेक्टिस सेशन में अपनी फोटो इस कैप्शन के साथ शेयर की थी। विराट कोहली और बाबर आजम के फैंस ने इसे अपने स्टार प्लेयरों के साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बता दें- विराट की फॉर्म पर इस समय दुनिया भर के दिग्गजों की नजर बनी हुई हैं। उनकी फॉर्म पर बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा था कि उसे (कोहली) न केवल भारत के लिए बल्कि खुद के लिए रन बनाने की जरूरत है। उम्मीद है कि यह उसके लिए अच्छा सत्र होगा। हम सभी को विश्वास है कि वह लय में वापस आएगा। भारत के सबसे सफल कप्तानों में एक रहे गांगुली ने कहा- मुझे यकीन है कि जैसे हम सब उसके शतक का इंतजार कर रहे है वह भी उसके लिए उतनी ही मेहनत कर रहा है। टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाज के पास समय कम होता है ऐसे में शतक लगने की संभावना कम हो जाती है लेकिन उम्मीद है कि कोहली के लिए यह सफल सत्र होगा।