भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 12:23 AM (IST)

खेल डेस्कः भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण बाहर हुए और अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी मेडिकल टीम ने सीरीज के आखिरी टेस्ट से आराम देने का फैसला लिया है।

क्या हुआ पंत के साथ?

  • पंत ने मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के पहले दिन एक रिवर्स स्वीप खेलते समय चोट खाई, जिससे उनकी दायां पैर फ्रैक्चर हो गया।

  • इसके बावजूद दूसरे दिन उन्होंने 54 रन बनाकर हिम्मत दिखाई, जब पूरा स्टेडियम खड़े हो गया। लेकिन अब उन्हें 5वें टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। 

  • BCCI ने तमिलनाडु के नारायण जगदीसान को उनकी जगह टीम में शामिल किया है। 

बुमराह क्यों नहीं खेलेंगे?

  • बुमराह इस इंग्लैंड दौरे में सिर्फ तीन टेस्ट खेलने वाले थे—उनमें से दो पहले ही जा चुके हैं।

  • ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में उनका प्रदर्शन थकान से प्रभावित रहा; उन्हें 33 ओवर में मात्र दो विकेट मिले और पहली बार उन्होंने एक पारी में 100 से अधिक रन लुटाए।

  • मेडिकल टीम ने सुझाव दिया कि बुमराह को फेंकने से बचने के लिए ओवल में आराम देना बेहतर होगा, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रहे।

टीम में संभावित बदलाव

  • भारत के पूर्व खिलाड़ी और कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की कि सभी तेज़ गेंदबाज संक्रमण से उबर चुके हैं। इसलिए चयनकर्ता आकाश दीप या अरशदीप सिंह में से किसी को टीम में मौका दे सकते हैं। दोनों फिलहाल फिट और उपलब्ध हैं।

5वां टेस्ट: कब और कहां खेला जाएगा?

  • दिनांक: 31 जुलाई से 4 अगस्त 2025

  • स्थान: लंदन के ओवल मैदान

  • टूर्नामेंट: एंडरसन‑तेंदुलकर ट्रॉफी, भारत बनाम इंग्लैंड अंतिम टेस्ट

टीम इंडिया के लिए चुनौती

  • पंत और बुमराह दोनों ही टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। उनके बाहर होने से टीम की क्षमता में कमी आ सकती है, खासकर विकेटकीपिंग और तेज गति विभाग में।

  • पंत ने इस सीरीज में अब तक 7 पारियों में 479 रन बनाए (औसत 68.42), जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वह एक सीरीज में इंग्लैंड में सबसे अधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बन चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News