IPL 2023 : चेन्नई को बड़ा झटका, Final से पहले हुई संन्यास की घोषणा

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 06:25 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है। उनके दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू ने रविवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपनी टीम के आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास लेने की घोषणा की।

रायडू ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए कहा, “2 महान टीमें MI और CSK, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी। उम्मीद है कि आज रात 6वीं आएगी। यह काफी लंबा सफर रहा है। मैंने तय कर लिया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। नो यू टर्न।”

रायडू ने 2010 में मुंबई इंडियंस के साथ 2010 में आईपीएल की शुरुआत की और 2017 सीज़न तक तीन खिताब जीते। रायुडू को सीएसके ने 2018 सीज़न के लिए खरीदा था, जहां उन्होंने 16 पारियों में 43 की औसत से 602 रन बनाकर अपना सर्वश्रेष्ठ आईपीएल सीज़न रिकॉर्ड किया था।

बता दें कि 2022 में भी रायडू ने संन्यास की घोषणा की थी। तब उन्होंने लिखा था, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। मैंने इसे खेलते हुए और 13 साल तक 2 बेहतरीन टीमों का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा समय बिताया है। शानदार सफर के लिए मुंबई इंडियंस और सीएसके को दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा।' हालांकि, CSK प्रबंधन के हस्तक्षेप के एक घंटे के भीतर पोस्ट को हटा दिया गया था। रविवार के फाइनल से पहले, रायुडू ने इस आईपीएल 2023 में 15 मैचों में 139 रन बनाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News