CSK vs RCB : जब खिलाड़ी चोटिल होते हैं तो टीम का संतुलन नहीं बनता : ऋतुराज गायकवड़

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 12:49 AM (IST)

खेल डैस्क : चेन्नई सुपर किंग्स ने एम चिन्नास्वमी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आखिरी मुकाबला 27 रन से गंवा दिया। इससे गत चैंपियन चेन्नई इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। बेंगलुरु के लिए यह लगातार छठी जीत थी जिसके चलते वह प्लेऑफ में पहुंच गई। मैच गंवाने के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि यह एक अच्छा विकेट था। स्पिनरों के लिए यह टर्न ले रहा था और थोड़ा पकड़ बना रहा था। जो लक्ष्य था उससे हम काफी खुश हूं। सीजन को संक्षेप में कहें तो 14 में से सात मैचों से काफी खुश हूं।

 


गायकवड़ ने हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे लिए चोटें, कॉनवे का साथ नहीं होना, बहुत अंतर पैदा कर गया। हमें पहले गेम से ही चुनौतियां मिल रही थीं। पथिराना घायल हो गए। हम फिज (मुस्तिफिजुर रहमान) से भी चूक गए। जब आपके खिलाड़ी चोटों से जूझते हैं तो आपके लिए टीम का संतुलन बनाना मुश्किल हो जाता है। इस कारण कई बार आप लाइन पर नहीं पहुंच पाते। मेरे लिए व्यक्तिगत उपलब्धियां बहुत मायने नहीं रखतीं। हमारा अंतिम पुरस्कार जीतना होता है। हम इसे हासिल नहीं कर सके, इसलिए व्यक्तिगत रूप से मैं थोड़ा निराश भी हूं। हमने पिछले साल अपने आखिरी नॉकआउट गेम में आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन बनाए थे, इसलिए यह एक समान स्थिति थी, हालांकि (इस सीजन में) चीजें हमारे मुताबिक नहीं रहीं।

 

पंजाब से गंवाया मैच पड़ गया भारी
चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग के पहले 9 मैचों में से पांच मैच जीतकर अच्छी स्थिति बनाई थी। लेकिन 10वें मुकाबले में वह जैसे ही पंजाब किंग्स से हारी, अंक तालिका में हैदराबाद और लखनऊ उन्हें टक्कर देने के लिए आ गई। यह ऐसा मुकाबला था जिसे जीतकर चेन्नई आसानी से प्लेऑफ के लिए जा सकती थी। इस मुकाबले को गंवाने के बाद चेन्नई ने गुजरात टाइटंस से भी मुकाबला गंवा दिया जोकि सीजन में लय में नहीं दिखी। अब बेंगलुरु से मुकाबला गंवाकर वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। 


ऐसा रहा मुकाबला
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 218 रन बनाए थे। उन्हें चेन्नई को 200 के अंदर रोकना था। आखिरी ओवर में धोनी के आऊट होते ही चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद टूट गईं। शार्दुल ठाकुर दो गेंदों पर एक तो जडेजा दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना पाए जिससे चेन्नई की टीम 7 विकेट पर 191 रन ही बना पाई और मुकाबला 27 रन से गंवा दिया। चेन्नई गत चैम्पियन थी। उनका प्लेऑफ की रेस से बाहर होना क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा झटका रहा।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News