CSK vs SRH : कामिंडू मेंडिस ने पकड़ा ''कैच ऑफ द टूर्नामेंट'', ब्रेविस रह गए हक्के-बक्के
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 10:35 PM (IST)

खेल डैस्क : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मैच के दौरान तब एक रोमांचक क्षण में देखने को मिला जब हैदराबाद के कामिंडू मेंडिस ने चेन्नई के डेब्यूटेंट डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के लिए एक शानदार कैच पकड़ा, जिसे सोशल मीडिया पर "कैच ऑफ द टूर्नामेंट" की संज्ञा मिली। मेंडिस के इस शानदार फील्डिंग प्रयास से ब्रेविस की पारी 42 रनों पर खत्म् हो गई। उनके इस कैच ने प्रशंसकों और कमेंटेटरों में उत्साह जगा दिया।
Only a catch like that could’ve stopped that cameo from Brevis! 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
Kamindu Mendis, take a bow 🙇#CSK 119/6 after 14 overs.
Updates ▶ https://t.co/26D3UalRQi#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/NvthsQfpUj
दरअसल, हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। चेन्नई का स्कोर जब 9.3 ओवर में 74/3 था, तो क्रीज पर ब्रेविस की एंट्री हुई। एबी डिविलियर्स से मिलते-जुलते होने के कारण "बेबी एबी" उपनाम से मशहूर ब्रेविस ने तेजी से रन बनाए, उन्होंने कामिंडू मेंडिस के एक ओवर में 3 छक्कों सहित 20 रन बनाए। इसी बीच 13वें ओवर में हर्षल पटेल ने ऑफ-स्टंप पर ब्रेविस को फुल गेंद फेंकी। ब्रेविस ने इस पर लॉन्ग-ऑफ की ओर जोरदार शॉट मारा। ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री पार कर जाएगी, लेकिन लॉन्ग-ऑफ पर तैनात कामिंडू मेंडिस ने खुद को बाईं ओर फेंका, पूरी ताकत से डाइव लगाई और हवा में ही गेंद को पकड़ लिया। ब्रेविस के आउट होने के बाद चेन्नई का स्कोर 129/6 हो गया और एमएस धोनी अपने 400वें टी20 मैच के लिए क्रीज पर उतरना पड़ा।
ऐसी रही चेन्नई की पारी
शेख रशीद और आयुष म्हात्रे चेन्नई के लिए ओपनिंग पर आए। वह आईपीएल में ओपनिंग करने वाली दूसरी सबसे युवा जोड़ी बनी। लेकिन शेख पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। सैम कुरेन महज 9 रन ही बना पाए। म्हात्रे ने 6 चौके लगाए लेकिन 19 गेंदों पर 30 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा और देवाल्ड ब्रेविस क्रीज पर आए स्कोर 50 पार करवाया। जडेजा अच्छे टच में दिख रहे थे लेकिन 10वें ओवर में कुमांदु मेंडिस की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने जलवा दिखाया। उन्होंने जोरदार हिटिंग की और चार छक्के लगाते हुए 25 गेंदों पर 42 रन बनाए। इसके बाद शिवम दुबे 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर आऊट हो गए। क्रीज पर धोनी के साथ दीपक हुड्डा जमे रहे। धोनी 10 गेंदों पर 6 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार हो गए। इसके बाद कमिंस ने अंशुल कंबोज को पवेलियन भेजकर चेन्नई को 8वां झटका दिया। हर्शल ने नूर अहमद को आऊट कर अपना चौथा विकेट लिया। अंत के ओवरों में दीपक हुड्डा ने उपयोगी पारी खेलकर चेन्नई का स्कोर 154 तक पहुंचा दिया।