CWC 23 : ''मैने उनसे ही प्रेरणा ली है'', क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद बोले रोहित शर्मा
punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 01:01 PM (IST)
नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का क्रिस गेल का क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें इस सफर में खुद ‘यूनिवर्सल बॉस' से प्रेरणा ली है। अफगानिस्तान के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर विश्व कप के मैच में रोहित ने 81 गेंद में 131 रन बनाए। उन्होंने पांच छक्के लगाकर तीनों प्रारूपों में 556 छक्के पूरे किये जो गेल से तीन ज्यादा है। रोहित ने 453 मैचों में यह आंकड़ा छुआ जो गेल से 30 मैच कम है।
रोहित ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘यूनिवर्सल बॉस तो यूनिवर्सल बॉस है। मैने उनसे ही प्रेरणा ली है। इतने साल में हमने देखा है कि वह छक्के लगाने की मशीन है।' उन्होंने कहा, ‘वह भी यही जर्सी (नंबर 45) पहनता है। मुझे यकीन है कि वह खुश होगा क्योंकि 45 नंबर की जर्सी के नाम ही विश्व रिकॉर्ड है।' रोहित ने कहा कि छक्के लगाने की काबिलियत हासिल करने में काफी मेहनत लगी है। उन्होंने कहा, ‘जब मैने खेलना शुरू किया तो कभी सोचा नहीं था कि छक्के लगा सकूंगा। इसके लिए काफी मेहनत की है और मुझे खुशी है कि वह रंग लाई।'
उन्होंने कहा, ‘मैं कभी संतुष्ट नहीं होता और मैं इस लय को कायम रखना चाहता हूं। मेरा फोकस उसी पर है। मेरे लिए यह खुशी का छोटा सा पल है।' उन्होंने कहा, ‘यह विश्व कप है जिसका प्रारूप अलग है। नौ लीग मैच, सेमीफाइनल और फिर फाइनल। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैच दर मैच रणनीति बनाएं।'