भावुक हुए रोहित शर्मा, बोले- मैं दो बच्चों का पिता हूं, मेरे पास भी थोड़ा दिमाग है
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 02:06 PM (IST)
खेल डैस्क : सिडनी टेस्ट में शामिल न होने पर क्रिकेट फैंस का एक तबका अनुमान लगा रहा था कि रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का अंत हो गया है। लेकिन रोहित ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन सुबह ही प्रेस वार्ता में साफ कर दिया कि उनका इरादा अभी और खेलने का है। उन्होंने खेल शुरू होने से पहले कहा कि ये लोग तय नहीं कर सकते कि हमें कब जाना चाहिए या कब नहीं खेलना चाहिए। मैं समझदार इंसान हूं और परिपक्व भी। मैं दो बच्चों का पिता हूं लिहाजा मेरे पास भी थोड़ा दिमाग है कि जीवन में मुझे क्या चाहिए।
यह पूछने पर कि क्या उन्होंने मेलबर्न टेस्ट की हार के बाद यह फैसला लिया था, रोहित ने कहा कि नहीं। मैंने यह फैसला सिडनी आने के बाद लिया। मैच के बाद हमारे पास बीच में दो ही दिन थे और एक दिन नववर्ष का था और मैं नए साल में कोच और चयनकर्ता से यह नहीं बोलना चाहता था। उन्होंने कहा कि लेकिन यह मेरे दिमाग में चल रहा था कि मैं लगातार कोशिश कर रहा हूं लेकिन रन नहीं बन रहे। मुझे यह स्वीकार करना होगा कि रन नहीं बन रहे और ऐसे में मेरे लिए अलग हटना जरूरी था।
No one can decide my future! ❌
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
📹 EXCLUSIVE: @rohitsharma45 sets the record straight on his selfless gesture during the SCG Test. Watch his full interview at 12:30 PM only on Cricket Live!#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 2 | LIVE NOW | #BorderGavaskarTrophy #RohitSharma pic.twitter.com/FUjYXx9ebZ
उन्होंने कहा कि मैं जब भी कप्तानी कर रहा हूं तो मैं यह नहीं सोचता कि 5 या 6 महीने बाद क्या होगा। आप निकट भविष्य में क्या चाहते हैं, उस पर फोकस जरूरी है। रोहित ने कहा कि हमारा पूरा फोकस इन 5 मैचों पर था। हमें ट्रॉफी बरकरार रखनी थी, जीतना था। ऐसे फैसले लेते समय टीम को आगे रखा जाता है। उन्होंने बुमराह की भी तारीफ की और कहा- उसने गेंदबाजी में नए मानदंड कायम किए हैं। जब मैंने 2013 में उसे पहली बार देखा था, तब से अब वह उसका ग्राफ ऊपर ही गया है।
ऐसे चल रहा है मुकाबला
पहली पारी में भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत टॉप स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी कर भारत को 185 रन पर ही सिमेट दिया। पंत के अलावा शुभमन गिल ने 20, रविंद्र जडेजा ने 26 तो बुमराह ने 17 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई की शुरूआत खराब रही। उन्होंने 39 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। लेकिन तभी वेबस्टर ने एलेकस कैरी के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आऊआऊट कर दिया। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। उनके पास 145 रन की लीड है। पिच पर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर नाबाद खड़े हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज