चेक गणराज्य ने कोच यार्लोस्लाव सिलहावी का अनुबंध बढ़ाया

punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 10:09 PM (IST)

प्राग : चेक गणराज्य ने राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कतर में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने में नाकाम रहने के बावजूद कोच यार्लोस्लाव सिलहावी का अनुबंध बढ़ा दिया है। ‘चेक सॉकर महासंघ' के प्रमुख पीटर फोसेक ने सोमवार को बताया कि सिलहावी यूरोपीय चैंपियनशिप क्वालीफाइंग के लिए 2023 तक टीम के साथ रहेंगे और अगर टीम जर्मनी में 2024 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करती है तो उनका अनुबंध स्वत: बढ़ा दिया जाएगा।

60 साल के सिलहावी को 2018 में अनुबंधित किया गया था और उनके मार्गदर्शन में चेक गणराज्य की टीम 2020 यूरोपीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची। इस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस महामारी के कारण 2021 में आयोजित किया गया था। चेक गणराज्य नेशन्स लीग में शीर्ष लीग ए में पहुंचा था लेकिन मार्च में स्वीडन के खिलाफ अतिरिक्त समय में 1-0 की हार के साथ टीम विश्व कप के यूरोपीय क्वालीफाइंग के प्ले आफ फाइनल्स में जगह बनाने में नाकाम रही। सिलहावी ने कहा, ‘‘स्वीडन में प्ले आफ के बाद हम काफी निराश था लेकिन आप इस तरह के पद की पेशकश से इनकार नहीं कर सकते। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News