डैनियल क्रिस्टियन ने पकड़ी रॉकेट कैच, बल्लेबाज भी रह गया हैरान, देखें वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 09:34 PM (IST)

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज डैनियल क्रिस्टियन ने अबुधाबी के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चल रहे मैच में तब खूब चर्चा बटोरी जब उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय की रॉकेट शॉट को पकड़ लिया। यह शॉट इतनी तेज थी कि पलक झपकते तक गेंदबाजी कर रहे डैनियल तब पहुंच गई। लेकिन गेंदबाज ने अच्छे रिफ्लैक्स दिखाते हुए गेंद को हाथों में समा लिया। 

घटनाक्रम 15वें ओवर में सामने आया जब आखिरी गेंद पर डैनियल क्रिस्टियन ने धीमी फैंकी। फॉर्म में चल रहे जेसन रॉय ने गेंद को पहचान लगाया और सीधे जोरदार शॉट दे मारी। शॉट इतनी तेज थी कि पलक झपकते ही डैनियल के हाथों में आ गई। डैनियल के हाथ से बॉल थोड़ी छिटकी लेकिन उन्होंने एक-दो जगल के बाद कैच पकड़ लिया। कैच को देखकर बल्लेबाज जेसन रॉय हैरान हो गए। देखें वीडियो-

उधर, क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने डैनियल की उक्त कैच को सीजन की सबसे बढिय़ा कैचों में से एक बताया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News