नस्लवाद प्रकरण के बीच डेरेन गॉ बने यार्कशर के क्रिकेट निदेशक

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 05:27 PM (IST)

लीड्स : नस्लवाद प्रकरण के बीच अपने समूचे कोचिंग स्टाफ को हटाने वाले यॉर्कशर क्रिकेट क्लब ने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ को क्रिकेट निदेशक बनाया है। गॉ ने यॉर्कशर के साथ 15 वर्ष बिताये हैं और 2008 में संन्यास के बाद वह प्रसारण में मशहूर हस्ती बन गए। 

इंग्लैंड क्रिकेट की सबसे सफल टीम यॉर्कशर ने हाल ही में क्रिकेट निदेशक मार्टिन मोक्सोन और मुख्य कोच एंड्रयू गेल को हटाया। इससे पहले पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक के लगाये नस्लवाद के आरोपों के बीच मुख्य कार्यकारी मार्क आर्थर और क्लब के अध्यक्ष रोजर हटन ने इस्तीफा दे दिया था। 

गॉ ने कहा, ‘मैने देखा है कि क्लब ने नस्लवाद के आरोपों का कितनी नाराजगी और दुख के साथ सामना किया है। मैं यहां नए सिरे से क्रिकेट को खड़ा करना चाहता हूं और इन बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करना चाहता हूं। मुझे पता है कि मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन हम ईमानदारी, मेहनत और उत्कृष्टता के साथ काम करेंगे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News