वेस्टइंडीज टीम के सभी प्रारूपों के कोच बने डैरेन सैमी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 03:36 PM (IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन : क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने डैरेन सैमी को वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम के सभी प्रारुपों का कोच नियुक्त किया है। वह अप्रैल 2025 में वर्तमान टेस्ट कोच आंद्रे कोले का स्थान लेंगे।
सीमित ओवर कोच डैरेन सैमी सभी प्रारूपों के लिए कोच बनाये जाने पर कहा, ‘किसी भी प्रारुप में, किसी भी पद पर वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा से सम्मान की बात है। हालांकि इस खबर की कल्पना मैंने भी नहीं की थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कोच बनूंगा, लेकिन जिस तरह से अभी तक चीजे सामने आयी हैं उससे मुझे इस काम से प्यार हो गया है। मैं अपनी नई भूमिका, नई यात्रा के लिए भी उत्साहित हूं।'
सैमी के कोचिंग कार्यकाल में मई 2023 से वेस्टइंडीज ने 28 में से 15 एकदिवसीय मैच जीते हैं। उन्होंने इस दौरान सात में से चार द्विपक्षीय सीरीज जीते हैं। वहीं टी-20 की बात करें तो टीम ने भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार घरेलू सीरीज जीती है। ओवरऑल उन्होंने इस दौरान 35 में से 20 टी-20 मैच जीते हैं।