श्रीलंका टीम के मैनेजर ने गेंद से छेड़छाड़ के बारे में कहा-दासुन की नासमझी

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 09:32 AM (IST)

नागपुर: श्रीलंका टीम के मैनेजर असांका गुरूसिन्हा ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन युवा तेज गेंदबाज दासुन शनाका का गेंद से छेड़छाड़ करना नासमझी था जिसके बारे में उसे वाकिफ करा दिया गया है।

शनाका भारत की पहली पारी के 50वें ओवर में गेंद की सीम से छेड़छाड़ की कोशिश कर रहे थे जिसके लिए आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने उनकी मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।  शनाका ने मैच रैफरी के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने मैच की गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश की।  जब उनसे पूछा गया कि क्या शनाका इस बात से हताश थे कि उन्हें पिच से कोई मदद नहीं मिल रही थी तो गुरसिन्हा ने कहा कि यह दासुन की नासमझी थी। एक ओवर के बाद ही यह हो गया। टीम का कोई भी सदस्य इसके बारे में नहीं जानता था और इसकी कोई रणनीति नहीं बनाई गई थी, ऐसा कुछ भी नहीं था। जो कुछ भी हुआ, उससे वह काफी दुखी है। उसने इसकी पूरी जिम्मेदारी ली। 

उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाडिय़ों ने उससे बात की। उसे समर्थन की जरूरत है। वह युवा है और यह उसका तीसरा ही टेस्ट मैच है। टीम के कुछ अनुशासन संबंधित दिशानिर्देश हैं और उसे इनका पालन करना होगा। मैं इस पर विस्तार से बात नहीं करना चाहूंगा। हमने मैच रैफरी से बात की। हमने वो सब चीज देखी। सबसे अच्छी चीज, इसे भुला देना होगा।

Related News

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टेस्ट टीम की घोषणा की, 16 सदस्यीय टीम में ये प्लेयर्स शामिल

अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट एक भी गेंद फेंके बगैर रद्द, भारत में पहली बार हुआ ऐसा

ENG vs SL : चलते ओवर में मजबूर हुए क्रिस वोक्स, अंपायर के इशारे पर फेंकनी पड़ी स्पिन गेंदें

श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम की घोषणा की, करिश्माई ऑलराउंडर को मिली कप्तानी

न्यूजीलैंड ने महिला टी20 विश्व कप टीम की घोषणा की, डिवाइन-बेट्स रिकॉर्ड नौवीं बार खेलेंगी

''शीर्ष पर मंत्र हमेशा एक ही रहा है'', 19 गेंदों में अर्धशतक लगाकर बोले ट्रैविस हेड

KCL : विष्णु विनोद 17 छक्के उड़ाए, 32 गेंद में ठोका शतक

सौरव गांगुली का बड़ा कमेंट- पाकिस्तान क्रिकेट टीम में है मैच विजेताओं की कमी

लंदन टेस्ट जीतकर बोले कप्तान धनंजय, श्रीलंका का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है निसांका

जसप्रीत बुमराह की फाइव ए साइड फुटबॉल टीम में होंगे ये नामी क्रिकेटर