CWC 23 : डेविड वार्नर की पाकिस्तान के खिलाफ 163 रन की धमाकेदार पारी, बना डाले कई सारे रिकॉर्ड्स

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2023 - 05:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वार्नर विश्व कप में तीन बार 150+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वहीं वनडे में वह रोहित शर्मा के करीब हैं जिन्होंने वनडे में आठ बार 150+ रन बनाए हैं जबकि वार्नर ने 7 बार यह कमाल किया है। इसी के साथ ही वह शतकों के मामले जो रूट से आगे निकल गए हैं। 

वार्नर ने 124 गेंदों पर 163 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 14 चौके और 9 छक्के शामिल थे। वह हारिस रऊफ की 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर शादाब खान के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने अपनी इस विशाल पारी के दौरान वार्नर के रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं - 

वनडे में सर्वाधिक 150 से अधिक स्कोर 

8 - रोहित शर्मा
7 - डेविड वार्नर
5 - सचिन तेंदुलकर
5 - क्रिस गेल
5-विराट कोहली
विश्व कप में वार्नर का यह तीसरा 150 से अधिक का स्कोर है; किसी अन्य खिलाड़ी ने एक से अधिक बार ऐसा नहीं किया है। 

विश्व कप में सर्वाधिक शतक 

7 - रोहित शर्मा 
6 - सचिन तेंदुलकर
5 - रिकी पोंटिंग
5- कुमार संगकारा
5 - डेविड वार्नर 

डेविड वार्नर का पाकिस्तान के खिलाफ हालिया वनडे रिकॉर्ड

130(119), सिडनी, 2017
179(128), एडिलेड, 2017
107(111), टुनटन, सीडब्ल्यूसी 2019
163*(124), बेंगलुरु, 2023

एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे शतक

4 - विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2017-18)
4* - डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान (2017-2023) 

सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक 

1) विराट कोहली - 78
2) डेविड वार्नर - 47*
2) जो रूट - 46
4) रोहित शर्मा - 45
5) स्टीव स्मिथ - 44 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News