डेविड वार्नर का सनसनीखेज बयान, मेरे खेलने के गिने-चुने दिन बचे हैं

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 01:39 PM (IST)

सिडनी : आस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके ‘गिने-चुने दिन बचे हैं’ और वह अपनी आक्रामकता पर नियंत्रण रखने का रवैया बरकरार रखेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि आगामी श्रृंखला में वह भारतीय खिलाडिय़ों पर छींटाकशी का प्रयास करने की जगह उनकी अनदेखी करेंगे।

छींटाकशी की अनदेखी करेंगे

India Tour of Australia 2020, David Warner, Warner Statement, AUS vs IND, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, Cricket news in hindi, Sports news
वार्नर ने 27 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा- मैं हाल में 34 बरस का हुआ हूं इसलिए 30 बरस की उम्र की तुलना में मेरे दिन गिने-चुने बचे हैं। बेशक इससे जोखिम जुड़ा है लेकिन साथ ही समझदारी भरा क्रिकेट भी। मैदान पर कई बार भिड़ंत का हिस्सा रहे वार्नर ने कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ी उनके साथ छींटाकशी करने का प्रयास करेंगे तो वह इसकी अनदेखी करने को प्राथमिकता देंगे।

टेस्ट क्रिकेट में रहा अनुशासित

India Tour of Australia 2020, David Warner, Warner Statement, AUS vs IND, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, Cricket news in hindi, Sports news
वार्नर ने कहा- मैं इसका हिस्सा रहा हूं। इसमें (छींटाकशी) शामिल होने का प्रयास करना, उन्हें भी इसी तरह खेलना पसंद है। हमने समय के साथ सीखा है कि इसमें शामिल नहीं रहें। वार्नर ने कहा कि अब उनका ध्यान अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ खेलने पर है। उन्होंने कहा- अगर 50 ओवर की बात करें तो मेरा ध्यान अच्छी शुरुआत और बीच के ओवर में सीमित जोखिम उठाने पर है। मुझे यह सुनिश्चित करना है कि मैं अधिक से अधिक समय बल्लेबाजी करूं और साथ ही मेरा स्ट्राइक रेट भी अच्छा रहे। मुझे लगता है कि पिछला साल संभव: टेस्ट क्रिकेट में भी मेरा सबसे अनुशासित साल रहा।

रोहित शर्मा की भरपाई करना आसान नहीं

India Tour of Australia 2020, David Warner, Warner Statement, AUS vs IND, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, Cricket news in hindi, Sports news
एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला में फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बिना उतर रही भारतीय टीम के संदर्भ में वार्नर ने कहा कि उनकी भरपाई करना आसान नहीं होगा लेकिन विराट कोहली की टीम में इससे निपटने की क्षमता है। उन्होंने कहा- बेशक वह उनकी टीम का अहम खिलाड़ी है और उन्हें उसकी कमी खलेगी लेकिन उनके पास लोकेश राहुल, शिखर धवन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छी फॉर्म में हैं। ये खिलाड़ी आईपीएल में खेले थे इसलिए आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छी लय में हैं।

अजिंक्य रहाणे की सराहना की 

India Tour of Australia 2020, David Warner, Warner Statement, AUS vs IND, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, Cricket news in hindi, Sports news
भारतीय कप्तान कोहली 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौटेंगे और वार्नर ने इस फैसले की सराहना की। वार्नर ने भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे की भी सराहना की और कहा कि वह धैर्य और संतुलित रवैये के साथ खेलते हैं।

कोहली की क्रिकेट को लेकर समझ अच्छी

India Tour of Australia 2020, David Warner, Warner Statement, AUS vs IND, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, Cricket news in hindi, Sports news
कोहली के जाने के बाद रहाणे के टीम की अगुआई करने की उम्मीद है और ऐसे में टेस्ट मुकाबले में क्या अलग होगा यह पूछने पर वार्नर ने कहा- वह धैर्यवान है और काफी संतुलित रवैये के साथ खेलता है। क्रिकेट को लेकर उसकी समझ काफी अच्छी है। उन्होंन कहा- भारत के नजरिए से यह शानदार है कि आपके पास चार नहीं तो कम से कम तीन काफी अच्छे खिलाड़ी हैं जो कभी भी टीम की कप्तानी कर सकते हैं। वह अपने स्वभाव की तरह धैर्य और संतुलित रवैया लेकर आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News