डेविड विली हुए बाहर, RCB की टीम में जुड़ा कमेंट्री करने वाला ये दिग्गज
punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 06:39 PM (IST)

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैचों के लिए डेविड विली की जगह केदार जाधव को टीम में शामिल किया है । इंग्लैंड के हरफनमौला विली ने इस सत्र में आरसीबी के लिये चार मैच खेलकर तीन विकेट लिए हैं। जाधव ने 2010 में आईपीएल में पदार्पण किया और अब तक 93 मैचों में 1196 रन बना चुके हैं।
केदार यादव आरसीबी के लिए 17 मैच खेल चुके हैं और उन्हें एक करोड़ की बेसप्राइज पर खरीदा गया । भारत के लिए 73 वनडे खेलकर 1389 रन बना चुके जाधव ने 27 विकेट भी लिए हैं । पिछले साल आईपीएल की नीलामी में उन्हें खरीदा नहीं गया था और इस दौरान वह मराठी कमेंट्री कर रहे थे।
RCB 8 मैचों में दर्ज कर चुकी है 4 जीत
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमे से चार जीत के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद है। प्वाइंट्स टेबल में गुजराच टाइट्ंस (8 मैच. 6 जीत) पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स (8 मैच, 5 जीत) दूसरे, राजस्थान रॉयल्स (9 मैच, 5 जीत) तीसरे, चेन्नई सुपर किंग्स (9 मैच, 5 जीत) चौथे और पंजाब किंग्स (9 मैच, 5 जीत) पांचवे स्थान पर मौजूद है।