DC vs GT : सबसे तेज केएल राहुल, 8 हजार रन पूरे, कोहली का रिकॉर्ड भी टूटा

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 11:32 PM (IST)

जयपुर : भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने मात्र 224 पारियों में 8000 रन पूरे कर लिए, जिसके साथ वह इस उपलब्धि तक सबसे तेज पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। यह शानदार प्रदर्शन उन्होंने आईपीएल 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए बनाया। ऐसा कर वह सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। उनसे पहले कोहली ने 243 पारियों में ऐसा किया था। देखें आंकड़े-

 

सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल - 213 पारी
बाबर आजम - 218 पारी
केएल राहुल - 224 पारी
विराट कोहली - 243 पारी
मोहम्मद रिजवान - 244 पारी

 

 

केएल राहुल की शतकीय पारी देखने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के केविन पीटरसन ने कहा कि खिलाड़ियों को बैठकर खेलते हुए देखना मुश्किल है, खासकर उस दबाव की स्थिति में जिसमें हम खुद को पाते हैं, हमने अच्छी शुरुआत की, फिर लड़खड़ा गए, लेकिन ब्रेक ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया होगा। केएल शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना चाहता था और जब वह पूरी तरह से लय में होता है तो उसे देखना बहुत अच्छा लगता है। जब आप उस गुणवत्ता के खिलाड़ियों को देखते हैं, उन्हें अभ्यास करते हुए देखते हैं और फिर मैच के दौरान उन्हें खेलते हुए देखते हैं, तो यह देखना अच्छा लगता है।

 

ऐसा रहा मुकाबला
गुजरात टाइटंस ने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली। दिल्ली ने पहले खेलते हुए केएल राहुल के शतक की बदौलत 199 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाजों ने ही 19वें ओवर में काम खत्म कर दिया। साई सुदर्शन जहां शतक लगाने में सफल रहे तो वहीं, शुभमन गिल ने भी 93 रन बनाए। दोनों प्लेयर चार साल के छोटे वक्फे में 7 शतकीय साझेदारियां कर चुके हैं, जोकि एक रिकॉर्ड है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News