IPL 2025 : दिल्ली के सामने KKR बड़ी चुनौती, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 12:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 48वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की नजरें बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी पर टिकी होंगी। दिल्ली को अपने पिछले चार मैच में दो हार का सामना करना पड़ा है जिसमें रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली हार भी शामिल है और टीम लीग चरण के अंतिम मुकाबलों में लड़खड़ाने से बचना चाहेगी। केकेआर के पास स्तरीय स्पिनर हैं जो मेजबान टीम को कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 34
कोलकाता - 18 जीत
दिल्ली - 15 जीत
नोरिजल्ट - एक 

पिच रिपोर्ट 

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच थोड़ी सूखी होने की उम्मीद है जो स्पिनरों के लिए मददगार होगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी क्योंकि दूसरी पारी में ओस की भूमिका हो सकती है। इस मैदान पर 180 से 200 का स्कोर 
चुनौतीपूर्ण हो सकता है। 

मौसम 

दिल्ली में तापमान 39 डिग्री से लेकर 27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। बारिश की संभावना नहीं है जिस कारण पूरा मैच देखने को मिलेगा। 

संभावित प्लेइंग 11 

दिल्ली कैपिटल्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह/मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती 

कोलकाता नाइट राइडर्स : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News