DC vs LSG : पुरानी टीम से हारे ऋषभ पंत, आशुतोष नहीं इस बल्लेबाज को माना वजह

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 12:03 AM (IST)

खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स से आईपीएल 2025 के पहले ही मुकाबले में 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी। लखनऊ ने पहले खेलते हुए पूरन और मार्श के अर्धशतक की मदद से 209 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली के तीन विकेट 9 रन पर चटकाने के बावजूद दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। इससे पंत बेहद निराश भी दिखे क्योंकि दिल्ली के आशुतोष ने 31 गेंदों पर 66 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मैच खत्म होने के बाद ऋषभ पंत ने माना कि मुझे लगता है कि हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा खेला और मुझे लगता है कि इस विकेट पर यह काफी अच्छा स्कोर था। एक टीम के रूप में हम हर मैच से सकारात्मकता लेना चाहते हैं और एक टीम के रूप में हम इससे (हर मैच) सीखना चाहते हैं।

 

 

 


पंत ने कहा कि हम जितनी अधिक बुनियादी बातें सही करेंगे, भविष्य में यह हमारे लिए उतना ही फायदेमंद होगा। हमें शुरुआती विकेट मिले, लेकिन हम जानते थे कि यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट था। मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ अच्छी साझेदारियां कीं। स्टब्स, आशुतोष और एक अन्य खिलाड़ी (विप्रज निगम) अच्छे रहे। मुझे लगता है कि उन्होंने (निगम) काफी अच्छा काम किया और खेल को हमसे दूर ले गए। गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था, लेकिन मुझे लगता है कि हम बुनियादी बातों को सही कर सकते थे। हमने दबाव महसूस किया, हम अभी भी जम रहे हैं, लेकिन इस मैच से बहुत सारी सकारात्मक बातें सीखने को मिली हैं। निश्चित रूप से इस खेल में किस्मत की भूमिका होती है और अगर गेंद उनके (मोहित शर्मा) पैड से छूट जाती तो स्टंपिंग का मौका होता। लेकिन क्रिकेट के खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं, आप इन चीजों पर ध्यान नहीं दे सकते, बल्कि आपको बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है।

 

 

 

यह भी पढ़ें:-   फिर पुराने रंग में उतरी हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी, बिकिनी, मादक अदाएं दिखाना चालू

 

 

यह भी पढ़ें:-  24 घंटे में रंक से राजा, शार्दुल ठाकुर का धमाका, पहले ही ओवर में 2 विकेट

 

 

यह भी पढ़ें:-  Breaking News : केएल राहुल बने बेटी के पिता, अथिया शेट्टी ने शेयर की पोस्ट
 

 


मैच की बात करें तो दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लखनऊ के लिए मार्श ने 72 तो निकोल्स पूरन ने 75 रन बनाए। अंत में मिलर ने 27 रन बनाकर स्कोर 8 विकेट पर 209 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही। लेकिन मध्यक्रम में ट्रिस्टन, विपराज और और फाफ ने उपयोगी रन बनाए। अंत में आशुतोष के बल्ले से 60 रन निकले लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थे। क्योंकि आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे पर मोहित के खिलाफ पहली ही गेंद पर पगबाधा की अपील हुई लेकिन यह असफल रही। मोहित ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया तो आशुतोष ने तीसरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News