पठानकोट में सुरेश रैना के परिवार पर हुआ जानलेवा हमला, करीबी रिश्तेदार की हो गई थी मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 05:24 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना निजी कारणों से दुबई से स्वदेश लौट आए हैं और वह इस सत्र में आईपीएल में नहीं खेलेंगे। ऐसे में खबर सामने आ रही है कि रैना के फुफा की मौत हो गई है। वहीं उनकी बुआ की हालत गंभीर बनी हुई है।

बता दें, करीब नौ दिन पहले 19-20 अगस्त की रात को पंजाब के पठानकोट के थरियाल गांव में जिस सरकारी ठेकेदार की हत्या कर घर में लूटपाट की गई थी, वह क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार (58) थे।गांव में अज्ञात हमलावरों ने सोये हुए परिवार पर हमला कर दिया। रैना को इसी पारिवारिक जरूरत के कारण स्वदेश लौटना पड़ा।

गौर हो कि ये हमला इस तरह से किया गया कि परिवार वाले बचाव नहीं कर सके। चिल्लाने के आवाज सुनकर लोग दौड़े आए तो लुटेरे फरार हो गए। आपको बता दें कि सीएके ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने बयान ट्वीट कर बताया, ‘सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आये हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देगा।' बता दें, एसके की टीम पहले ही परेशानी में है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News