जीत के लिए डीन एल्गर का क्रीज पर रहना बहुत जरूरी- द. अफ्रीका बल्लेबाजी सलाहकार

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 04:13 PM (IST)

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी सलाहकार जस्टिन सैमन्स ने भारतीय आक्रमण के सामने डीन एल्गर की साहसिक पारी की सराहना करते हुए कहा कि अगर मेजबान टीम को दूसरा टेस्ट मैच जीतना है तो कप्तान का प्रदर्शन अहम होगा।  एल्गर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस बीच उन्होंने कुछ गेंदें अपने शरीर पर भी झेली। उनकी इस पारी से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 118 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से 122 रन दूर है। सैमन्स ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि वह कड़ा प्रतिस्पर्धी है। वह प्रतिस्पर्धा पसंद करता है। टेस्ट क्रिकेट की प्रतिस्पर्धी प्रकृति उसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है। उसकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। किसी का एक छोर पर टिके रहना बेहद अहम होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News