हार्दिक पांड्या बताया आखिर पंजाब के खिलाफ क्यों पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 11:57 PM (IST)

नवी मुंबई : पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को कहा कि मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने के लिए उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि इस पिच पर 170 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी होता लेकिन लगातार विकेट गंवाते रहने के कारण टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद गुजरात की टीम 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। पंजाब ने 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। उसके लिए शिखर धवन ने नाबाद 62, भानुका राजपक्षे 40 और लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 30 रन बनाए।

हार्दिक ने मैच के बाद कहा कि जाहिर है कि हम यहां प्रतिस्पर्धी स्कोर के करीब भी नहीं थे। इस पिच पर 170 रन का स्कोर आदर्श होता लेकिन हम विकेट गंवाते रहे और लय हासिल नहीं कर सके। हम मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को परखना चाहते थे। इसलिए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मुझे पता था कि नई गेंद हरकत कर सकती है, लेकिन अगर आप लगातार विकेट गंवाएंगे तो दबाव में ही रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News