पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने की ऑस्ट्रेलिया की तारीफ, कहा- उनका यह फैसला काफी साहसिक

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 03:53 PM (IST)

लाहौर : पूर्व कप्तान और बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ ने आस्ट्रेलिया के तीसरे और अंतिम टेस्ट में पारी घोषित करके पाकिस्तान को जीत के लिए 351 रन के लक्ष्य देने के फैसले को ‘साहसिक' करार दिया। आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गुरूवार को अपनी दूसरी पारी चौथे दिन चाय के बाद तीन विकेट पर 227 रन पर घोषित करके पाकिस्तान को जीत के लिए 351 रन का लक्ष्य दिया।

यूसुफ ने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि उन्होंने यह फैसला अति-आत्मविश्वास के कारण लिया। मुझे लगता है कि यह साहसिक फैसला है जो क्रिकेट और टेस्ट मैचों के लिए अच्छा है। मेरी राय में 351 रन का लक्ष्य देकर उसने साहसिक फैसला किया। हम अब दूसरा कदम उठाएंगे और इस मैच को जीतने की कोशिश करेंगे। लेकिन मैच का जो भी नतीजा हो, यह क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News