दीपक चाहर ने पंजाब के खिलाफ की घातक गेंदबाजी, किए अपने नाम यह बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 08:33 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का 8वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। धोनी के इस फैसले को दीपक चाहर ने सही साबित करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया। धोनी ने दीपक चाहर लगातार चार ओवर करवाए और उन्होंने भी कप्तान को निराश नहीं किया और 4 बल्लेबाजों को आउट कर पंजाब की टीम को बड़े झटके दिए। इस मैच के दौरान दीपक चाहर ने अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं। 

2017 के बाद से आईपीएल में पहले 6 ओवरों में सर्वाधिक विकेट

36 - चाहर
25 - उमेश यादव
24 - बोल्ट
23 - संदीप शर्मा
21 - मैक्लेनाघन

चहर के आईपीएल डेब्यू के बाद से एक गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक शून्य पर आउट

14 - दीपक चाहर
10 - उमेश यादव
 9  - ट्रेंट बोल्ट
 8  - जसप्रीत बुमराह

पंजाब के खिलाफ चेन्नई के गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

5/24 -  बालाजी
4/10 - लुंगी एनगीडी
4/13 - दीपक चाहर 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News