14 करोड़ रुपए बोली लगने पर डर गए थे दीपक चाहर, बताई वजह

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 09:00 PM (IST)

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान बड़ी बोली लगाते हुए दीपक चाहर को अपनी टीम में शामिल किया। चेन्नई ने 14 करोड़ रुपए की बोली लगाकर चाहर को दोबारा अपनी टीम में लिया। इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद अब दीपक चाहर का बयान सामने आया है।

दीपक चाहर ने कहा कि जब उनकी बोली लग रही थी तब वह बस बैठे थे और टीम इंडिया के साथ कोलकाता जा रहे थे। मैं ही नहीं बल्की पूरी भारतीय टीम ऑक्शन को देख रही थीऔर वह पूछ रहे थे कि कितना हो गया। जब मेरी बोली 14 करोड़ रुपए के करीब पहुंची तो मैं सोचने लगा कि अब बोली इससे ज्यादा नहीं जानी चाहिए क्योंकि चेन्नई की टीम पीछे हट सकती थी और मैं बहुत उदास होता।

चाहर ने आगे कहा कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना चाहता हूं और मैं खुद को किसी और टीम के साथ खेलने की कल्पना भी नहीं कर सकता। एक समय मुझे लगा कि यह बहुत ज्यादा धन राशि है। बतौर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी होने के नाते मैं एक अच्छी टीम बनाना चाहता था ताकि हम और भी अच्छे खिलाड़ी खरीद पाएं।

चाहर ने कहा कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स में वापस आकर वास्तव में खुश हूं। मुझे नहीं लगता कि अब कोई अंतर होगा। जब मैं वापस जाऊंगा तो मुझे पिछले चार सालों में शायद पिछले छह सालों में वही चेहरे दिखाई देंगे। क्योंकि मैं पुणे की तरफ से भी खेला था और आधे खिलाड़ी उस टीम में थे। मैं लिए इससे बेहतर ऑक्शन नहीं हो सकता।

चाहर ने आगे कहा कि मैंने ऑक्शन और रिटेनशन के बारे में माही भाई या सीएसके प्रबंधन से कभी बात नहीं की। उन्होंने मुझे सिर्फ आश्वासन दिया कि 2018 में। मैं कासी सर और श्रीनिवासन सर से मिला और उन्होंने मुझे बताया कि मैं हमेशा पीली जर्सी के लिए खेलने तैयार रहूं। मैं उस दिन उनकी बात मान ली और उसके बाद मैंने कभी भी रिटेंशन या कुछ भी नहीं कहा। ऑक्शन से पहले भी और ऑक्शन के बाद भी मैंने कभी कुछ नहीं कहा। मुझे पता था कि सीएसके मुझे चुनेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News