Deepak Hooda ने ठोका पहला शतक, यह बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 10:30 PM (IST)

खेल डैस्क : घरेलू क्रिकेटर और आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन करने के चलते टीम इंडिया में शामिल किए गए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने आयरलैंड दौरे पर लगातार दूसरे टी-20 मैच में बढिय़ा प्रदर्शन किया। ईशान किशन की विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए दीपक हुड्डा ने महज 55 गेंदों में शतक लगाकर अपनी सिलेक्शन को बिल्कुल ठीक साबित कर दिया। दीपक हुड्डा (104) ने अपनी पारी के दौरान आयरलैंड के लगभग सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। उनके बल्ले से शतक तक 9 चौके और 6 छक्के निकले। 

डबलिन में ही खेले गए पहले मुकाबले में भी दीपक हुड्डा ने टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण रोल निभाया था। भारत ने इस मैच में 112 रनों का पीछा करना था। ईशान किशन के साथ ओपनिंग क्रम पर आए दीपक हुड्डा ने 47  रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे थे। इसी पिच पर दूसरे मैच में शतक लगाकर उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म का सबूत भी दे दिया है। दीपक ने अब तक पांच टी-20 आई ही खेले हैं।

Deepak Hooda, IND vs IRE, cricket news in hindi, sports news, दीपक हुड्डा, भारत बनाम आईआरई, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

जानें कैसे बनाए स्कोर-
पहला मुकाबला : फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलफ (बल्लेबाजी नहीं मिली)
दूसरा मुकाबला : फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलफ (बल्लेबाजी नहीं मिली)
तीसरा मुकाबला : फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलफ (16 गेंदों में 21 रन बनाकर बोल्ड हुए)
चौथा मुकाबला : जून 2022 में आयरलैंड के खिलाफ 29 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए। 
पांचवां मुकाबला : जून 2022 में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 आई में शानदार शतक जड़ा। 

 

भारत के लिए टी20ई शतक

4 रोहित शर्मा
2 केएल राहुल
1 सुरेश रैना/दीपक हुड्डा

Deepak Hooda, IND vs IRE, cricket news in hindi, sports news, दीपक हुड्डा, भारत बनाम आईआरई, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

दीपक हुड्डा के आईपीएल परफार्मेंस की बात की जाए तो यह सीजन उनके लिए शानदार रहा था। उन्होंने 15 मैचों में 32 की औसत से 451 रन बनाए। वह चार अर्धशतक लगाने में सफल रहे। दीपक 2015 से आईपीएल में सक्रिय रहे हैं लेकिन पहले वह 200 से ज्यादा रन भी नहीं बना सके थे। देखें रिकॉर्ड-
2015 : 151 रन
2016 : 144 रन
2017 : 78 रन
2018 : 87 रन
2019 : 64 रन
2020 : 101 रन
2021 : 160 रन
2022 : 451 रन

वहीं, दूसरे टी-20 की बात की जाए तो दीपक हुड्डा ने शतक लगाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दीपक का संजू सैमसन ने भी बढिय़ा साथ दिया जिन्होंने रिकॉर्ड पार्टनरशिप के साथ टीम इंडिया का स्कोर 200 पार ले जाने में मदद की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News