सुपर लीग में वेस्टर्न स्टॉर्म की तरफ से खेलेंगी दीप्ति शर्मा

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 11:48 PM (IST)

 

नई दिल्ली : भारत की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित केआईए सुपर लीग महिला ट्वेंटी 20 प्रतियोगिता में वेस्टर्न स्टॉर्म टीम की ओर से खेलेंगी। दीप्ति को यहां राष्ट्रीय टीम की उनकी साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना का साथ मिलेगा जो पहले से ही इस टीम का प्रतिनिधित्व करती है। वेस्टर्न स्टॉर्म ने शुक्रवार को अपने वेबसाइट पर इस 21 साल की दीप्ति से करार करने की घोषणा की।

दीप्ति ने कहा, ‘मैं केआईए सुपर लीग में खेलने की चुनौती का इंतजार कर रही हूं। हर खिलाड़ी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा के साथ और उसके खिलाफ खेलना चाहता है। इससे मुझे ऐसा करने का मौका मिलेगा।' उन्होंने कहा, ‘मैंने स्मृति से वेस्टर्न स्टॉर्म के बारे में अच्छी बातें सुनी हैं और मैं मैदान पर टीम की सफलता में योगदान करने का इंतजार नहीं कर रहीं हूं।' दीप्ति ने 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 22.92 की औसत से 28 विकेट चटकाए है। उन्होंने 48 एकदिवसीय में 27.39 की औसत से 56 विकेट लेने के साथ ही बल्लेबाजी करते हुए 41.81 की औसत से रन बनाये है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News