गत चैंपियन इंगलैंड होगा टी20 विश्व कप से बाहर ! स्कॉटलैंड ने बिगाड़ा खेल
punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 06:17 PM (IST)
खेल डैस्क : टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 के ग्रुप बी में स्कॉटलैंड की टीम ने गत चैंपियन इंगलैंड के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। स्कॉटलैंड अपने ग्रुप में तीन मैच खेलकर 5 अंक हासिल कर चुका है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में दो जीत के साथ बनी हुई है। वहीं, इंगलैंड के दो मैचों में सिर्फ एक ही अंक है। उनका पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ नो रिजल्ट रहा था जहां से उन्हें एक प्वाइंट मिला था। लेकिन इंगलैंड ऑस्ट्रेलिया से आगामी मुकाबला हार गया जिस कारण उनके सामने आगामी दो मुकाबले जीतने के बाद भी स्कॉटलैंड की चुनौती रहेगी।
इसलिए इंगलैंड पर पड़ी मुसीबत
इंगलैंड को सबसे बड़ा घाटा नेट रन रेट का पड़ रहा है। उनकी 2 मैचों में -1.800 की नेट रन रेट है। जबकि स्कॉटलैंड नामीबिया और ओमान पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद +2.164 की नेट रन रेट से चल रही है। स्कॉटलैंड की नेट रनरेट को पिछाड़ने के लिए इंगलैंड को अगले 2 मुकाबलों में करीब अढ़ाई की नेट रनरेट लानी होगी। इसके लिए उन्हें बाकी मैचों में बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करनी पड़ेगी। वहीं, स्कॉटलैंड अगर ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप के अपने चौथे मैच में टक्कर देने हुए हार भी जाती है तब भी वह बेहतर नेट रन रेट के साथ इंगलैंड को चुनौती दे सकती है। अब नजरें इंगलैंड पर हैं अगर वह ओमान और नामीबिया को हराते हैं तो उन्हें अपनी नेट रन रेट इतनी रखनी होगी कि वह स्कॉटलैंड को पीछे छोड़ दें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इंगलैंड जोकि गति चैंपियन है, ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी।
स्कॉटलैंड ने ओमान को हराया
एंटीगुआ के मैदान पर स्कॉटलैंड ने ओमान को हराकर अपनी स्थिति मजबूत की है। ओमान ने पहले खेलते हुए प्रतीक अठावले के 40 गेंदों पर 54 और अयान खान के 39 गेंदों पर 41 रनों की बदौलत 150 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी स्कॉटलैंड की टीम को ओपनर जॉर्ज मुन्से और ब्रेंडन मैकमुलेन का सहयोग मिला। मुन्से ने जहां 20 गेंदों पर 41 तो ब्रेंडन ने 31 गेंदों पर 61 रन बनाए। जिसके चलते स्कॉटलैंड ने 14वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। स्कॉटलैंड को बड़ी जीत का फायदा नेट रन रेट (+2.164) में मिला है। यही इंगलैंड के लिए मुसीबत का कारण बन सकती है।
पाकिस्तान के भी हाल मुश्किल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सुपर 8 में पहुंचना मुश्किल हो गया है। उनके 2 मैचों में 2 हार के साथ 0 प्वाइंट हैं। उन्हें आगामी दोनों मुकाबले जीतने जरूरी है। साथ ही देखना होगा कि अमरीका और कनाडा अपने आगामी मैच न जीते। अमेरिका के आगामी मैच भारत और आयरलैंड के खिलाफ हैं। अगर वह आयरलैंड के खिलाफ भी जीत गए तो तीन जीत के साथ सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे। वहीं, दूसरी टीम के तौर पर उनके लिए भारत को चुनौती देना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि भारत के आगामी मुकाबले अमेरिका और कनाडा जैसी टीमें हैं, जो अनुभव के आधार पर काफी कमजोर हैं।