वान के हाथों उलटफेर का शिकार होकर गत चैम्पियन मुगुरूजा विंबलडन से बाहर

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 01:53 PM (IST)

लंदनः गत चैम्पियन गारबाइन मुगुरूजा विम्बलडन में गुमनाम सी खिलाड़ी एलिसन वान यू के हाथों उलटफेर का शिकार हो गई जिससे दो दौर के बाद अब शीर्ष छह वरीय में से सिर्फ एक महिला खिलाड़ी दौड़ में बची है । बेल्जियम की 47वीं रैंकिंग वाली एलिसन ने 5 . 7, 6 . 2, 6 . 1 से जीत दर्ज की ।      
PunjabKesari

इसके बाद शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप, सातवें नंबर की खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा और दसवीं वरीयता प्राप्त मेडिसन की ही शीर्ष रैकिंग वाली खिलाडिय़ों में से दौड़ में बची है । पुरूष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त और पिछले साल के उपविजेता मारिन सिलिच अर्जेंटीना के गुइडो पेला से 3 . 6, 1 . 6, 6 . 4, 7 . 6, 7 . 5 से हारकर बाहर हो गए । बारिश के कारण कल मैच रोके जाने तक वह दो सेट से आगे थे लेकिन आज उलटफेर का शिकार हो गए । चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ दो सेट हार चुके थे जब उनका दूसरे दौर का मुकाबला कल स्थगित कर दिया गया ।          
PunjabKesari

इससे पहले रफेल नडाल और नोवाक जोकोविच अगले दौर में पहुंच गए । नडाल ने दूसरे दौर में कजाखस्तान के मिखाइल कुकुश्किन को 6 . 4, 6 . 3 , 6 . 4 से हराया । अब वह आस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनाउर से खेलेंगे । वहीं जोकोविच ने अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस को 6 . 1, 6 . 2, 6 . 3 से मात दी । अब उनका सामना ब्रिटेन के 21वीं वरीयता प्राप्त काइल एडमंड से होगा ।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News