दिल्ली सरकार ने तोक्यो ओलंपिक स्टार रवि दहिया को दो करोड़ रूपये की ‘सम्मान राशि'' से नवाजा
punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 09:13 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया को दो करोड़ रूपये की ‘सम्मान राशि' से सम्मानित किया और साथ ही इस पहलवान को खेल विभाग का सहायक निदेशक भी नियुक्त किया। यह समारोह शिक्षा एवं खेल निदेशालय द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें दिल्ली सरकार ने तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पदक विजेताओं और खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
दहिया के अलावा केजरीवाल ने कांस्य पदक विजेता पैरालंपियन शरद कुमार तथा एथलीट सिमरन, सार्थक भांबरी, अमोद जैकब और कशिश लकड़ा को सम्मानित किया। बयान के अनुसार केजरीवाल ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत ही खुशी का दिन है, जब हम अपने देश के छह नायकों को सम्मानित कर रहे हैं। हम हमेशा कहते हैं कि दिल्ली के दो करोड़ लोग हमारे लिये परिवार की तरह हैं और जब हमारे परिवार का एक बच्चा किसी चीज में अच्छा करता है तो पूरा परिवार खुश हो जाता है और गर्व महसूस करता है।