मुख्य खिलाड़ियों को खोने के बावजूद नीलामी योजना के अनुसार हुई : फ्लेमिंग
punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 05:09 PM (IST)

सूरत : चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रविवार को कहा कि कुछ मुख्य खिलाड़ियों को खोने के बावजूद नीलामी योजना के अनुसार हुई, जहां टीम ने कुछ वास्तविक प्रतिभा हासिल की। टीम के मुख्य कोच ने शनिवार को सीएसके के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो में कहा, ‘हम सच में खुश हैं कि नीलामी योजना के अनुसार हुई। हमने कुछ खिलाड़यिों को खोया है, लेकिन हमने कुछ वास्तविक प्रतिभा भी हासिल की है। इस साल हमें युवाओं और अनुभव का अच्छा मिश्रण मिला है, इसलिए यह तीन से चार साल के चक्र की द्दष्टि से अच्छा है, जिस तरह से नीलामी हुई, उससे हम सच में उत्साहित हैं।'
फ्लेमिंग ने टीम में न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़यिों डेवोन कॉनवे, मिचेल सेंटनर और एडम मिल्न के बारे में कहा, ‘खैर, वे सस्ते में आए। वे सभी बहुत कुशल खिलाड़ी हैं। डेवोन कॉनवे के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ साल अच्छे रहे हैं। मिचेल सेंटनर हमारे लिए एक मजबूत खिलाड़ी रहे हैं और मिल्न से हमें थोड़ी गति मिली है, इसलिए उन तीनों के पास बहुत अच्छी साख और अच्छा कौशल है जो हमारे लिए फायदेमंद साबित होगा।'
उल्लेखनीय है कि सीएसके ने फरवरी में हुई दो दिवसीय मेगा नीलामी में 45.05 करोड़ रुपए खर्च कर 21 खिलाड़ियों को खरीदा था। कॉनवे को एक करोड़, सेंटनर को 1.9 करोड़ और मिल्न को 1.9 करोड़ रुपए खरीदा गया था। आईपीएल के 15वें संस्करण की शुरुआत से एक हफ्ते पहले टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए फ्लेमिंग ने सीएसके के सूरत में प्रशिक्षण लेने का कारण भी बताया है।
उन्होंने कहा, ‘टीम पिछले एक हफ्ते से अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले रही है और मैं टीम के साथ जुड़कर खुश हूं। मुंबई में चुनौती यह है कि सभी टीमें वहां ट्रेनिंग कर रही हैं, इसलिए हमने महसूस किया कि सूरत आना चाहिए। लाल मिट्टी और जलवायु के लिहाज से यहां भी वैसी ही स्थिति है, जैसी मुंबई में होगी, लेकिन इस मैदान को अपने पास रखना और खुले विकेट और लंबे नेट सत्र के लिए सक्षम होना बहुत मूल्यवान रहा है।' उल्लेखनीय है कि सीएसके 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या