10 हजार रन और 26 शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज ने क्रिकेट से लिया सन्यास

punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 12:01 AM (IST)

इंदौरः लम्बे समय तक मध्यप्रदेश की रणजी टीम के कप्तान रहे देवेंद्र बुंदेला ने आज क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उनका नाम घरेलू क्रिकेट के इस प्रमुख टूर्नामेंट के सबसे अनुभवी खिलाडिय़ों में शामिल रहा है। 41 वर्षीय बुंदेला ने यहां होलकर स्टेडियम में अपने संन्यास का औपचारिक ऐलान किया।      

उन्होंने कहा कि, उन्हें इस बात का मलाल रहेगा कि उनकी अगुवाई में मध्यप्रदेश टीम रणजी ट्रॉफी नहीं जीत सकी। प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट से अपनी विदाई पर बुंदेला भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) की ओर से दी जाने वाली किसी भी नई भूमिका के लिए मैं तैयार हूँ। बुंदेला ने एक सवाल पर इस बात से इंकार किया कि वह फिटनेस की समस्या के चलते संन्यास ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, फिलहाल मैं पूरी तरह फिट हूँ। लेकिन मुझे लगा कि यह मेरे द्वारा संन्यास की घोषणा करने का सही समय है। वर्ष 1995-96 में पदार्पण करने वाले बुंदेला ने अपने करीब ढाई दशक लम्बे करियर में 164 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उन्होंने 261 पारियों में 32 बार नाबाद रहते हुए 10,004 रन बनाए हैं। वह क्रिकेट के प्रथम श्रेणी प्रारूप में इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले देश के चुनिंदा खिलाडिय़ों में शामिल हैं। उन्होंने 26 शतक और 54 अर्धशतक भी जमाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News