DC vs PBKS मैच कैंसिल, दर्शकों ने लगाए पाक मुर्दाबाद के नारे, Video
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:24 PM (IST)

खेल डैस्क : धर्मशाला में जब दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स आमने सामने थी तो 11वें ओवर में अचानक ब्लैकआऊट हो गया। खबर आई कि भारत और पाक के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल के कारण अचानक ब्लैकआऊट कर दिया गया है लेकिन फिर खबर आई कि एक फ्लड लाइट्स टॉवर खराब होने के कारण मैच रोका गया है। मैच पहले से ही बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ था। लेकिन धीरे-धीरे दो अन्य फ्लड लाइट्स भी बंद कर दी गई। सिर्फ एक फ्लड लाइट्स को चालू रखा गया। इसी बीच खबर आई कि दर्शकों को मैच खत्म का बोल कर स्टेडियम खाली करने को बोल दिया गया है। फैंस पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए स्टेडियम से बाहर जाते दिखे। आईपीएल चेयरमैन द्वारा प्रशंसकों से धर्मशाला स्टेडियम छोड़ने का अनुरोध करने के साथ ही मैच कैंसिल होने की घोषणा हो गई। देखें वीडियो-
DC vs PBKS मैच रद्द, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे#DCvsPBKS #ipl2025 #dharamshala pic.twitter.com/pzWTgKWSkV
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) May 8, 2025
IPL Chairman requesting fans to leave the Dharamshala Stadium. pic.twitter.com/NhX03h0Ys3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 8, 2025
ऐसे खेल रही थी पंजाब
प्रभसिमरन ने प्रियांश के साथ मिलकर एक बार फिर से टीम को बढ़िया शुरूआत दी। दोनों ने पावरप्ले में ही टीम स्कोर बिना विकेट गंवाए 69 पर ला खड़ा किया। इस दौरान नटराजन को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने 11 से ऊपर की इकोनमी से रन दिए। प्रियांश लय में दिखे और अर्धशतक के पास पहुंच गए। प्रियांश ने 25 गेंदों पर अर्धशतक बनाया। उन्होंने ताबड़तोड़ छक्के लगाए और 34 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर नटराजन का शिकार हो गए। इस दौरान प्रभसिमरन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। वह इसी के साथ पंजाब की ओर से बतौर ओपनर लगातार चार पारियों में अर्धशतक बनाने वाले पहले प्लेयर भी बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल और केएल राहुल को पीछे छोड़ा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
इम्पैक्ट : आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, मुकेश कुमार, विप्रज निगम, त्रिपुराना विजय
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट : विजयकुमार वैश्य, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर