क्रिकेट को धोनी और द्रविड़ की भी उतनी ही जरूरत है जितनी कोहली कीः रिचर्डसन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 12:36 PM (IST)

लंदनः आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन का मानना है कि क्रिकेट को विराट कोहली और बेन स्टोक्स जैसे महानायकों की जरूरत है लेकिन उसे महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ की भी जरूरत है ताकि ‘लकीर के सही तरफ’ रहा जा सके। एमसीसी 2018 काउड्रे लेक्चर में रिचर्डसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बढ रही छींटाकशी और धोखेबाजी पर चिंता जताते हुए खिलाडिय़ों और कोचों से इसे रोकने के लिए अधिक प्रयास का अनुरोध किया। रिचर्डसन ने लेक्चर में कहा, ‘‘मैदान पर क्रिकेट को महानायकों की जरूरत है। कोलिन मिलबर्न्स, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ जैसों की भी जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम सभी लकीर के सही तरफ रहें।‘‘

PunjabKesari

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि आईसीसी के पास सभी चुनौतियों का जवाब नहीं है लेकिन सभी मिलकर उनसे निपटने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘निजी छींटाकशी, आउट होने वाले बल्लेबाजों को फील्डरों द्वारा विदाई देना, अनावश्यक शारीरिक संपर्क, अंपायर के फैसले के खिलाफ खिलाडिय़ों का नहीं खेलने की धमकी देना और गेंद से छेडख़ानी। यह वह खेल नहीं है जिसे हम दुनिया के सामने रखना चाहते हैं।’’

 PunjabKesari

उन्होंने कहा कि आईसीसी खिलाडिय़ों को खेलभावना का पालन करने का महत्व समझाने के लिए जागरूक कर रही है। रिचर्डसन ने कहा कि मेजबान टीम को द्विपक्षीय टीम में मेहमान टीम का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आजकल कोच या टीम मैनेजर तुरंत खिलाडिय़ों का पक्ष लेकर अंपायरों पर पक्षपात का आरोप लगा देते हैं। मैच रैफरी के कमरे तक शिकायत लेकर पहुंच जाते हैं। जीतना हर टीम का लक्ष्य होता है लेकिन किसी भी कीमत पर नहीं।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News