IPL 2022 : धोनी थाला है, कोहली किंग है तो धवन क्या? Mohammed Kaif ने दिया नया नाम
punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 04:14 PM (IST)

खेल डैस्क : आई पी एल 2022 के दौरान भी शिखर धवन का बल्ला जमकर चल रहा है। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच में 88 रन बनाए जिसके कारण पंजाब किंग्स की टीम ने 189 रन का मजबूत लक्ष्य चेन्नई के सामने रखा। धवन इसी के साथ आईपीएल इतिहास में 6000 रन बनाने वाले दूसरे प्लेयर भी बन गए। उनसे आगे विराट कोहली हैं। धवन की इस उपलब्धि के बाद मोहम्मद कैफ उनसे काफी प्रभावित हैं उन्होंने धवन को एक नया नाम दिया है।
मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर धोनी थाला है, कोहली किंग है और शिखर ? 6000 आईपीएल रन। अंडर प्रैशर परफार्मेंस। वह टी-20 का खलीफा है। उसे टी-20 विश्व कप खेलना चाहिए। यह मुझसे मत पूछे कि क्यों। अगर मैं सिलेक्टर होता तो मैं आपको बताता। बता दें कि शिखर धवन के नाम पर पहले ही आईपीएल में सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा आईपीएल में अर्धशतक लगाने के मामले में भी वह दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।
Dhoni Thala hai, Kohli King hain aur Shikhar? 6000 IPL runs, delivering under pressure, he is T20 ka Khalifa. He should play T20 World Cup. Don't ask me where, if I was selector, I would tell you.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 26, 2022
यही नहीं सुरेश रैना ने भी धवन की जमकर तारीफ की उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा धवन आईपीएल लीजैंड है।
Congratulations @SDhawan25 brother on achieving such a huge milestone of becoming the second player to achieve 6000+ runs in IPL. More power to you, keep shining! #CSKvPBK 🙌✨ pic.twitter.com/ZKB9NJ93PU
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 25, 2022
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

''तुम्हें जेल भिजवा दूंगा तो बुद्धि ठीक हो जाएगी'', फरियादी को धमकी देने वाले SDM पर गिरी गाज