जोंस ने दूर की भारत की समस्या, कहा- इस खिलाड़ी को करनी चाहिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 04:32 PM (IST)

मुंबई : पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोंस का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को मौजूदा विश्व कप में भारत के बचे हुए मैचों में चौथे नंबर के अहम स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी की धीमी पारी की आलोचना की गई थी लेकिन जोंस को लगता है कि चौथे नंबर पर विजय शंकर को नहीं बल्कि 37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज को खेलना चाहिए जबकि बाएं हाथ के आल राउंडर रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश में शामिल करना चाहिए क्योंकि वह टीम में अतिरिक्त स्पिन विकल्प मुहैया करा सकते हैं।

PunjabKesari

जोंस ने कहा, ‘सामान्य तौर पर जब टीम जीत रही हो तो मैं टीम में छेड़छाड़ नहीं करना चाहता लेकिन मैं चौथे नंबर पर खिलाड़ियों के बारे में चिंतित हूं। मुझे महेंद्र सिंह धोनी के इस स्थान पर आने में कोई समस्या नहीं है और अगर रविंद्र जडेजा थोड़ा बाद में आयें तो इससे आपको स्पिन में विकल्प मिल जाएगा।' जोंस ने कहा कि पिचें और सूखी हो रही हैं जिससे निचले क्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज मददगार हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा पिचें और सूखीं होंगी इसलिए आपको मदद के लिये निचले क्रम में बायें हाथ की जरूरत होगी। लेकिन मुझे टीम पर भरोसा है और एक मौका और दूंगा।'

PunjabKesari

वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक को तरजीह दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोगों को लगता है कि जीत हासिल करने वाले संयोजन को बदलना नहीं चाहिए, लेकिन मैं इससे इत्तेफाक नहीं रखता।' उन्होंने कहा, ‘विजय शंकर ने ज्यादा कुछ नहीं किया है और अगर हम सेमीफाइनल में खेलने की स्थिति में पहुंचते हैं तो हमें शीर्ष स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना होगा और अगर हम शुरूआती विकेट चटका लेते हैं तो हमें चौथे नंबर पर मजबूत खिलाड़ी की जरूरत होगी और मैं इसके लिए दिनेश कार्तिक को तरजीह दूंगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News