दिग्वेश सिंह राठी : 25 लाख की खरीद, 50% मैच फीस का जुर्माना, सुधरा फिर भी नहीं
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 06:48 PM (IST)

खेल डैस्क : कोलकाता के ईडन गार्डन में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी एक बार फिर से अपने सेलिब्रेशन आदतों के कारण चर्चा में आ गए। लखनऊ की ओर से ऑक्शन में 30 लाख रुपए में खरीदे गए राठी अब तक अपनी आदतों के कारण 50% मैच फीस का जुर्माना भुगत चुके हैं। लेकिन उनकी हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राठी ने एक बार फिर से अपने सेलिब्रेशन स्टाइल से चर्चा बटोर ली। इस बार वह आऊट होने वाले क्रिकेटर के सामने पर्ची काटने की बजाय जमीन पर बैठकर पर्ची काटते दिखे। राठी की यह सेलिब्रेशन की वजह खास थी क्योंकि उन्होंने अपने फेवरेट क्रिकेटर सुनील नरेन का विकेट निकाला था।
Instant impact! 💥👍🏻#DigveshRathi comes into the attack and gets the wicket of his idol, #SunilNarine! 🙌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 8, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/RsBcA7HaAO #IPLonJioStar 👉 #KKRvLSG | LIVE NOW on Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/AkNVKFeQtw
7 विकेट ले चुके हैं राठी
राठी अपनी गेंदबाजी के कारण 5 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं। उनकी औसत 19 के पास चल रही है। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ पहले मुकाबले में 231, हैदराबाद के खिलाफ 140, पंजाब के खिलाफ 230, मुंबई के खिलाफ 121 तो अब कोलकाता के खिलाफ 3 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट ले चुके हैं।
कहां से शुरू हुआ था नोटबुक सेलिब्रेशन
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स ने इस सेलिब्रेशन को बढ़ावा दिया था। सबसे पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान उन्होंने चाडविक वॉल्टन के खिलाफ यह प्रतिक्रिया दी थी। वॉल्टन ने अगले मुकाबले में केसरिक की खूब पिटाई की थी। इस बार वॉल्टन हर गेंद पर बाऊंड्रीज लगाने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन मनाते दिख रहे थे। इसके बाद साल 2017 में विराट कोहली को आऊट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन मनाया। इससे अगली सीरीज में जब विराट और केसरिक आमने सामने हुए तो कोहली ने उनकी गेंदों पर जमकर चौके छक्के लगाए थे। हारकर वॉल्टन ने हाथ उठाकर कोहली से माफी मांगते दिखे थे।
पंत को परेशान कर पाई लखनऊ टीम में जगह
राठी ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2024 में ऋषभ पंत को परेशान कर चर्चा पाई थी। लीग में राठी ने 10 मैचों में 14 विकेट लिए। उनका औसत 21.71 और इकॉनमी रेट 7.82 रहा। वे टूर्नामेंट में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और स्पिनरों में दूसरे नंबर पर रहे। राठी ने इसके बाद नवंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली। जहां वह 2 मैचों में 3 विकेट लेने में सफल रहे।