दीक्षा डागर का शानदार प्रदर्शन, टीम को अरेमको लेडीज खिताब दिलाया

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 06:55 PM (IST)

लंदन : भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने अंतिम चार होल में तीन बर्डी के साथ चार अंडर 69 का स्कोर बनाया और टीम की अपनी साथियों के साथ मिलकर यहां अरेमको टीम सीरीज खिताब जीता। दीक्षा ने कप्तान ओलीविया कोवान, सेरिन शिमिट और एमेच्योर एंड्रयू केल्सी के साथ मिलकर शनिवार को अपना दूसरा लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) खिताब जीता।
दीक्षा इसके साथ ही अदिति अशोक के बाद एक से अधिक एल.ई.टी. खिताब जीतने वाली दूसरे भारतीय महिला गोल्फर बनीं। अदिति ने यूरोपीय टूर पर 3 खिताब जीते हैं। कोवान और शिमिट का यह पहला खिताब है। दीक्षा की मौजूदगी वाली तीन पेशेवर और एक एमेच्योर खिलाड़ी की टीम का अंतिम दौर में कुल स्कोर 12 अंडर रहा। टीम ने कुल 41 अंडर 397 का स्कोर बनाकर तीन शॉट के अंतर से जीत दर्ज की। विजेता टीम को 150000 डॉलर मिले जिसमें से दीक्षा के खाते में 50000 डॉलर आए जो उनकी अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News