दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल जुड़वां बच्चों के बने माता-पिता
punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 08:18 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह और उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल जुड़वां बच्चों के मां-बाप बन गए हैं। दंपति ने अपने दो बच्चों का नाम कबीर पल्लीकल कार्तिक और जियान पल्लीकल कार्तिक रखा है। इस खबर की घोषणा करते हुए केकेआर के पूर्व कप्तान ने लिखा- और ऐसे ही 3 बन गए 5, (अपने डॉग को भी मैंशन करते हुए) नीचे दिनेश कार्तिक के बच्चों की तस्वीरों पर एक नजर है। देखें ट्विट-
And just like that 3 became 5 🤍
— DK (@DineshKarthik) October 28, 2021
Dipika and I have been blessed with two beautiful baby boys 👶
Kabir Pallikal Karthik
Zian Pallikal Karthik
and we could not be happier ❤️ pic.twitter.com/Rc2XqHvPzU
वसीम जाफर ने भी दी बधाई
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी बधाई का ट्वीट करते हुए लिखा है- एक सच्चे बल्लेबाज की तरह डीके ने एक को दो में बदल दिया। आप दोनों को बधाई। और छोटों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। देखें ट्विट-
Like a true batsman DK converted one into two 😁
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 28, 2021
Congratulations to both of you. And lots of love and blessings to the little ones 🤗 https://t.co/FCciRjMeqg
स्क्वैश प्लेयर है दीपिका पल्लीकल
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल ने 2015 में शादी की थी। पल्लीकल देश के सबसे प्रमुख स्क्वैश खिलाडिय़ों में से एक हैं। उन्होंने 2006 में अपना पेशेवर स्क्वैश डेब्यू किया और प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन महिला रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय बनीं। दीपिका सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर ही करीब साढ़े 4 लाख फॉलोअर्स हैं।